Rajasthan News: राजस्थान में सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू होते ही मतदान केंद्रों पर लाइनें नजर आने लगी थीं, जिसका असर वोटिंग परसेंटेज पर भी दिखा. चुनाव आयोग द्वारा 9 बजे जारी किए गए आंकड़ों में बताया गया कि प्रदेश की 12 लोकसभा सीटों पर 2 घंटे में 10.67 प्रतिशत वोटिंग हुई है. ऐसे में सभी इस चुनाव में अच्छी वोटिंग परसेंटेज की उम्मीद करने लगे थे. लेकिन दौसा लोकसभा सीट का एक गांव ऐसा भी है, जहां पिछले 10 बजे तक सिर्फ 3 ही वोट पड़े.
मतदान केंद्र पर पसरा सन्नाटा
हम बात कर रहे हैं बिगास गांव की, जहां ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव में वोटिंग का बहिष्कार किया है. दौसा विधानसभा के बिगास मतदान केंद्र 158 पर सुबह से पोलिंग पार्टियां मतदाताओं का इंतजार कर रही हैं, लेकिन सवेरे से ही यहां सन्नाटा पसरा हुआ है. सुबह 7 बजे से यहां सिर्फ 3 मतदाताओं ने आकर वोट दिया है. एक तरह दौसा के इस गांव में ग्रामीण नाराज है तो वहीं दूसरी ओर मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने गांव बापी मे वोट बारात निकालने की खबर आ रही है ताकि नागरिकों को मतदान के लिए जागरूक किया जा सके. हालांकि इस गांव में लोग अपनी जिद्द पर अड़े हैं.
क्यों बहिष्कार कर रहे ग्रामीण?
बताया जा रहा है कि बिगास गांव पहले हिंगोटिया पंचायत में आता था, लेकिन नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत ठिकरिया में जोड़ने के चलते यहां के ग्रामीण मतदान का बहिष्कार करके बैठे हैं. इनका कहना तो यहां तक भी है कि जब तक इन्हें वापस हिंगोटिया ग्राम पंचायत में नहीं जोड़ दिया जाता, तब तक मतदान का बहिष्कार रहेगा. कहा ये भी जा रहा है कि प्रशासन और निर्वाचन विभाग अपने स्तर पर मतदान करने के लिए कई बार प्रयास कर चुके हैं, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े हैं. अब मतदान के बहिष्कार के बाद देखने वाली बात यह भी होगी कि आखिर ग्रामीण वापस हिंगोटिया पंचायत में जुड़ने की बात को माना जाएगा या नहीं.
ये भी पढ़ें:- पहले चरण में राजस्थान की 6 हॉट सीट पर वोटिंग, लेकिन X पर क्यों ट्रेंड हो रहा 'जयपुर ग्रामीण'?