Rajasthan: पत्नी की गोदभराई के दिन फांसी के फंदे से झूला पति, खुशी का माहौल पल में मातम में बदला 

Rajasthan: मृतक की पत्‍नी 7 महीने की गर्भवती थी. ससुराल वाले घर पर आने वाले थे. घर में खुशी का माहौल था. जंगल में उसकी लाश मिली. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
स‍िरोही में श्रवण कुमार ने सुसाइड कर ल‍िया.

Rajasthan: राजस्थान के सिरोही जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. अनादरा थाना क्षेत्र के असावा और उडवारियां गांव के बीच स्थित श्मशान घाट के पास एक युवक का शव बबूल के पेड़ से लटका हुआ मिला. मृतक की पहचान श्रवण कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी 7 महीने की गर्भवती थी और घर में गोदभराई की रस्म की तैयारियां चल रही थीं. ससुराल पक्ष की ओर से परिजन आने वाले थे, लेकिन इसी बीच यह दुखद घटना हो गई.

युवक जंंगल गया और वापस नहीं आया 

शनिवार, 5 मार्च को श्रवण सुबह बाइक से जंगल की ओर गया था और फिर वापस नहीं लौटा. जब काफी देर तक वह घर नहीं आया, तो परिजन उसकी तलाश करने लगे. गांव वालों ने जंगल में पेड़ से लटका शव देखा और तुरंत गांव के सरपंच जेताराम चौधरी को सूचना दी. सरपंच ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को फोन किया.

Advertisement

बबूल के पेड़ से लटक रही थी लाश   

अनादरा थाने से एएसआई हजाराम मारू पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए अनादरा अस्पताल भिजवाया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Advertisement

सात महीने की गर्भवती थी श्रवण कुमार की पत्‍नी 

श्रवण कुमार की शादी तीन साल पहले भटाणा गांव की पिंकी से हुई थी. उसकी पत्नी गर्भवती थी और उसके मायके में गोदभराई की रस्म होनी थी. श्रवण मेहमानों को बुलाने के लिए गया था और घर में भी मेहमान आने शुरू हो गए थे. इसी बीच यह घटना सामने आई, जिससे पूरे परिवार में मातम पसर गया. पत्नी सहित सभी परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: छुट्टी से लौटे RAS को एमडी ने दी चार्जशीट, सस्‍पेंड की स‍िफार‍िश की