Rajasthan: राजस्थान की चार विधानसभा सीटों पर हुई सबसे ज्यादा वोटिंग से खुश क्यों है कांग्रेस? चौंकाते हैं आंकड़े

जयपुर शहर की किशनपोल विधानसभा में वोटिंग 68.72 फ़ीसदी रही है जिसे मुस्लिम बहुल सीट माना जाता है. यहां से अमीन काग़ज़ी कांग्रेस के विधायक हैं जबकि जयपुर में हवामहल सीट पर 68.19 फीसदी वोटिंग होना भी मुक़ाबले को दिलचस्प बना रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक फोटो

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में राजस्थान में प्रथम चरण की 12 सीटों पर वोटिंग के बाद निर्वाचन विभाग ने जो आंकड़े जारी किए हैं वो बेहद चौंकाने वाले हैं. राजस्थान में जिन चार सीटों पर ज्यादा वोटिंग हुई है, उनमें से तीन सीटों पर कांग्रेस के और एक पर भाजपा के विधायक हैं. इन 12 सीटों पर सबसे ज्यादा वोटिंग जयपुर के किशनपोल विधानसभा में 68.72 रही है जिसे मुस्लिम बहुल सीट माना जाता है यहां से अमीन काग़ज़ी कांग्रेस के विधायक हैं जबकि जयपुर में हवामहल सीट पर 68.19 फीसदी वोटिंग होना भी मुक़ाबले को दिलचस्प बना रहा है. 

इसके अलावा विधानसभा में भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ की हार से चर्चा में आई चूरु लोकसभा के तारानगर में 68.52 फीसदी हुआ है जो कई संकेत दे रहा है. चूरु लोकसभा में नोहर सीट जहां से कांग्रेस के अमित चाचाण विधायक हैं 68.44 मतदान को कांग्रेस अपने पक्ष में मान रही है. सबसे कम मतदान प्रतिशत बीकानेर के नोखा में 40.27 रहा,जहां कांग्रेस का विधायक है. इसकी वजह डूडी परिवार और गोविंदराम मेघवाल के रिश्ते में तल्ख़ी को भी माना जा रहा है. 

Advertisement

50 फीसदी से कम वोटिंग वाली सीटें 

खेतड़ी (48.03), पिलानी (49.11), कोलायत (46.20), श्रीडूंगरगढ़ (48.98), श्रीमाधोपुर (48.54), नीमकाथाना (49.75), बानसूर (49.10), डीग-कुम्हेर (47.90), नदबई (49.61), वैर (50.01) बयाना (45.98), टोडाभीम (46.30), करौली (47.21), सपोटरा (43.20) और हिंडौन (50) शामिल हैं. 

Advertisement

सबके अपने दावे, सबसे अपने गणित 

गौरतलब है कि 12 सीटों के मतदान प्रतिशत का फाइनल आँकड़ा 58.28 फीसदी रहा है. जो पिछले चुनाव से 5.72 फीसदी कम है. खास बात यह रही कि शेखावाटी की तीनों सीटों चूरू,सीकर और झुंझुनू में महिलाओं का मतदान पुरुषों से अधिक अधिक रहा है जबकि 85 साल से अधिक उम्र वाले वोटर्स का मतदान प्रतिशत 60.37 फीसदी रहा है. इस बार पहली बार मतदान करने वालों की संख्या भी पिछले चुनाव के मुक़ाबले कम रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही सरकार पर लगाया करोड़ों रुपए के घोटाले का आरोप, ERCP की जमीन बेचने का मामला