विज्ञापन
Story ProgressBack

Rajasthan: किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही सरकार पर लगाया 35 करोड़ रुपए घोटाले का आरोप, ERCP की जमीन बेचने का मामला

किरोड़ी ने आरोप लगाया कि, दिल्ली की एक कंपनी से ERCP आयोग के अधिकारियों ने साठगांठ कर बाजार भाव में जमीन की कीमत कम दामों पर बेचकर सरकार को 35 करोड़ का चूना लगाया है. किरोड़ी लाल पत्र में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मांग की है कि जमीन बेचान में करोड़ों  का खेल हुआ है.

Read Time: 2 min
Rajasthan: किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही सरकार पर लगाया 35 करोड़ रुपए घोटाले का आरोप, ERCP की जमीन बेचने का मामला
किरोड़ी लाल मीणा (फाइल फोटो)

Kirori Lal Meena Exposes Scam In ERCP: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के बीच राजस्थान सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP)  योजना में अपनी ही सरकार के विभाग पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर खलबली मचा दी है.  कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर ई आर सी पी योजना में जल संसाधन विभाग पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए.

किरोड़ी लाल मीणा ने पत्र में लिखा है कि योजना में जमीन बेचान में करोड़ों के खेल हुआ है. जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने अलवर शहर से मुख्य मार्ग की जमीन ERCP को हस्तांतरित करने में खसरा नं. 44 को अनुचित तरीके से नीलाम कर दिया गया है.

किरोड़ी लाल मीणा ने आरोप लगाया है कि 50 करोड़ की जमीन मात्र 9 करोड़ में बेच दी है. अलवर जिला कलेक्टर को भी जमीन बेचान की जानकारी नहीं है. दिल्ली की एक कंपनी से ERCP आयोग के अधिकारियों ने साठगांठ कर बाजार भाव में जमीन की कीमत कम दामों पर बेचकर सरकार को 35 करोड़ का चूना लगाया है. किरोड़ी लाल पत्र में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मांग की है कि जमीन बेचान में करोड़ों  का खेल हुआ है. भूमि के अनियमित बेचान को निरस्त करवाकर दोषियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाए.

(डिटेल खबर अपडेट की जा रही है) 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close