1.51 करोड़ कैश, 210 बीघा जमीन, 1 किलो सोना, 15 KG चांदी; राजस्थान में 21 करोड़ के मायरे ने तोड़ा सारा रिकॉर्ड

झाडेली गांव में भरा गया मायरा नागौर जिले का अब तक का यह सबसे बड़ा मायरा बताया जा रहा है. यह मायरा पूरे नागौर में चर्चा का विषय रहा. मायरे की रस्म में हरियाणा भाजपा प्रभारी डॉ सतीश पूनियां मौजूद रहे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान में 21 करोड़ के मायरे ने तोड़ा सारे रिकॉर्ड

Rajasthan Myra News: राजस्थान में बहन के बच्चों की शादी में भरा जाने वाला मायरा देशभर में अक्सर चर्चा का विषय रहता है. आए दिन मायरा नए रिकॉर्ड स्थापित कर रहा है. बीते दिनों सबसे ज्यादा सुर्खियों में नागौर का मायरा रहा है. जब एक किसान ने 14 करोड़ रुपये मायरा भरकर सबको चौंका दिया था. हालांकि, अब मायरा को लेकर नई बात सामने आई है. इस बार नागौर जिले में 21 करोड़ रुपये का मायरा भरा गया है, जिसने अब तक के मायरे से जुड़े सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. 

मायरा की रस्म में पहुंचे सतीश पूनिया

जानकारी के मुताबिक, यह मायरा रविरा को नागौर जिले जायल तहसील के झाडेली परिवार ने मायरा भरा है. मायरा की रस्म में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरियाणा भाजपा प्रभारी डॉ सतीश पूनियां मौजूद रहे. मायरे की इतनी बड़ी रकम सुनकर हर कोई भौचक्का रह गया है.

Advertisement

बता दें कि 21 करोड़ रुपये से अधिक मायरा झाडेली गांव की बेटी कमला के बच्चों की शादी में नाना द्वारा भरा गया है. जानकारी के अनुसार, मायरे में 1.51 करोड़ रुपये कैश, एक किलो सोना, 210 बीघा जमीन, 15 किलो चांदी और एक पेट्रोल पम्प दिया गया है.

Advertisement

नागौर का अब तक सबसे बड़ा मायरा

झाडेली गांव के पूर्व उप प्रधान भंवर लाल पोटलिया के पुत्र एडवोकेट हड़मान राम ने पूर्व प्रदेश महामंत्री जगवीर छाबा के पुत्र के विवाह में मायरा भरा है. नागौर जिले का अब तक का यह सबसे बड़ा मायरा बताया जा रहा है. यह मायरा पूरे नागौर में चर्चा का विषय रहा. 

Advertisement

बता दें कि राजस्थान में मायरे भरे जाने की परंपरा काफी पुरानी है. बहन-बेटी के बच्चों की शादी में उनके पिता और भाई परपंरागत तरीके से मायरा भरते आए हैं. नागौर में मायरा बहन-बेटियों के बच्चों की शादी में पीहर पक्ष की तरफ से एक तरह का सहयोग देना माना जाता है. इसमें ननिहाल पक्ष के लोग नाना और मामा अपने भांजे-भांजी, दोहिते और दोहिती की शादियों में अपनी बहन-बेटी के मायरा भरने जाते हैं. ताकि बहन बेटी के यहां शादी के दौरान आर्थिक सहयोग उन्हें मिल सके.

यह भी पढे़ं- 1.31 करोड़ कैश, 80 बीघा जमीन, 1.60 किलो सोना, 5 Kg चांदी; राजस्थान में 14 करोड़ के मायरे ने तोड़ा सारा रिकॉर्ड