Rajasthan: अवैध खनन पर खान विभाग की बड़ी कार्रवाई, एक दिन 64 मशीनरी जब्त; 39 FIR दर्ज

राजस्थान में अवैध खनन का मुद्दे पर सियासत होने के बाद खान विभाग भी एक्शन मोड में दिखने लगा है. खनन विभाग ने वैध खनन गतिविधियों के खिलाफ प्रदेश में कई जिलों में बड़ी कार्रवाई की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई

Rajasthan Illegal Mining: राजस्थान में अवैध खनन का मुद्दा जोर शोर से उठाया जा रहा है. हाल ही में राजस्थान विधानसभा में विपक्ष ने अवैध खनन के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की है. वहीं प्रदेश में अवैध खनन का मुद्दे पर सियासत होने के बाद खान विभाग भी एक्शन मोड में दिखने लगा है. खनन विभाग ने वैध खनन गतिविधियों के खिलाफ प्रदेश में कई जिलों में बड़ी कार्रवाई की है. इसके तहत 5 जिलों में अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

64 मशीनरी और 39 एफआईआर दर्ज

अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ विभाग की कार्रवाई करते हुए गुरुवार (20 मार्च) को भीलवाड़ा, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, दौसा, डूंगरपुर में 2 जेसीबी सहित 64 मशीनरी और वाहन जब्त किये गये हैं. वहीं दो जिलों में 39 FIR दर्ज किये गए हैं. जिसमें भीलवाड़ा में 35 और भरतपुर में 4  एफआईआर दर्ज करवाई गई है.  निदेशक माइन्स दीपक तंवर ने बताया कि अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई के निर्देश सभी फील्ड अधिकारियों को दिए गए हैं और चैकिंग व्यवस्था को चाक चोबंद रखने को कहा गया है.

वसूला गया लाखों का जुर्माना

एसएमई विजिलेंस जयपुर प्रताप मीणा की टीम ने कार्रवाई करते हुए 3 वाहन जब्त कर 3 लाख 45 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया है. दौसा एएमई एलसी मीणा की टीम ने एक जेसीबी और 2 ट्रेक्टर जब्त किये हैं. सवाई माधोपुर एएमई श्री राजेन्द्र भट्ट ने 6 वाहनों पर कार्रवाई कर 5 लाख 43 हजार की राशि वसूली है.

एमई भरतपुर केसी गोयल की टीम ने कार्रवाई करते हुए 1 जेसीबी और 4 ट्रेक्टर ट्राली जब्त करने के साथ ही सिकरी, डीग में 4 एफआईआर भी दर्ज करवाई है. डूंगरपुर में कार्रवाई करते हुए एमई सुरेश अग्रवाल की टीम ने दो डंपर जब्त कर डूंगरपुर कोतवाली के सुपुर्द किये हैं.

Advertisement

एसएमई  ओम प्रकाश काबरा ने बताया कि भीलवाड़ा जिला कलक्टर  द्वारा गठित संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई जारी है.  एमई भीलवाडा महेश शर्मा और एमई बिजौलिया प्रवीण अग्रवाल ने कुल 6 मशीन और 39 वाहन जब्त किये  हैं. टीमों द्वारा पुलिस थानों में 35 एफआईआर दर्ज कराई गई है. 

यह भी पढ़ेंः किरोड़ी लाल मीणा ने अधिकारियों को लगाई फटकार, अवैध प्लॉटिंग और भू-माफिया को लेकर भड़के

यह वीडियो भी देखेंः