
Kirodi Lal Meena: अलवर के प्रभारी मंत्री किरोड़ी लाल मीणा अचानक अलवर पहुंचे. मंत्री अलवर पहुंचे ही सबसे पहले नगर विकास न्यास अतिक्रमण और अवैध प्लॉटिंग को लेकर अफसरों से जानकारी ली और लापरवाही पर फटकार लगाई. अलवर जिले के प्रभारी मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने गुरुवार (20 मार्च) अचानक अलवर नगर विकास न्यास पहुंचकर जमीनों और अवैध रूप से प्लाटिंग करने के मामले में अधिकारियों को फटकार लगाई. उन्होंने यह निर्देश दिए की सभी अवैध अतिक्रमण हटाए जाएं और सरकारी जमीन भूमाफियाओं के चंगुल से छुड़ाई जाए. प्रभारी मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के अचानक एक्शन में आने से अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. अलवर शहर सहित आसपास की जमीनों पर बिना लैंड कंवर्जन के भूमाफिया प्लॉटिंग फ्लोटिंग कर रहे हैं.
मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने एनडीटीवी से खास बातचीत ने कहा कि वह प्रभारी मंत्री के तौर पर यहां आए हैं. जब वह पहली बार आए थे तो लोगों ने शिकायत की थी कि नगर विकास न्यास की जमीनों पर कब्जे हो रहे हैं. बिना 90ए के नक्शे पास के बिना प्लॉट काटे जा रहे हैं, भू-माफियाओं का आतंक है. शिकायत कागज मिलने के बाद आज नगर विकास न्यास पहुंच गए. जहां अधिकारियों से बातचीत की और कार्रवाई के निर्देश दिए गए.
दबाव में आ जाते हैं अधिकारी
किरोड़ी लाल मीणा ने बताया कि मेरे पास शिकायत थी इसलिए शहर में अवैध निर्माण किया जा रहे हैं. आज मैंने मौका मुआयना किया है और पूरी जानकारी ली है. इस संबंध में नगरी विकास मंत्री को भी लिखा जाएगा अगर जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री से भी कहा जाएगा. उन्होंने कहा कि सिलीसेढ़ झील के नेचुरलिटी खत्म नहीं होनी चाहिए .उन्होंने यह बात भी कहीं की सरकार की कोई सी भी भूमि हो चाहे वन विभाग की ओर नगर निगम की ओर नगर विकास न्यास की हो या अन्य विभागों की जमीन हो. अब लोगों की प्रवृत्ति बन गई है कि उसे कब्जा किया जाए. इसमें अधिकारी भी शामिल होते हैं दबाव में आ जाते हैं. उन्होंने कहा कि अब कानून का डंडा चलेगा किसी को बक्सा नहीं जाएगा. चाहे कोई कितना भी बड़ा आदमी हो.
पानी की समस्या होगी दूर
अलवर में पानी की समस्या को लेकर उन्होंने कहा कि सिलीसेढ़ मेंसे पानी की कनेक्टिविटी अलवर तक होगी इसमें समय लगेगा और जिस दिन यह कनेक्टिविटी पूरी हो जाएगी तो अलवर शहर के पानी की समस्या का समाधान स्थाई रूप से होगा. ईआरसीपी की योजना को लेकर भी उन्होंने कहा कि 13 जिलों में अलवर भी शामिल है. जब यह योजना पूरी होगी तो निश्चित रूप से अलवर को इसका पूरा फायदा मिलेगा. अलवर में आगामी तैयारी को लेकर उन्होंने कहा कि जो भी शिकायतें हो उनका निस्तारण किया जाना चाहिए. जो भी यहां की प्रमुख समस्याएं उनके निस्तारण होना चाहिए और मैं अब नियमित रूप से यहां के अधिकारियों से बैठक लेता रहूंगा.
बीजेपी के प्रत्याशी रहे बना राम मीणा के प्लॉट पर कार्रवाई
अलवर प्रभारी मंत्री के एक्शन में आने के बाद सबसे पहले कार्रवाई भाजपा नेता और राजगढ़ विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी रहे बना राम मीणा की अवैध प्लॉटिंग पर हुई. किरोड़ी लाल मीणा अचानक अलवर यूआईटी कार्यालय में पहुंचे और वहां अधिकारियों से बातचीत करते हुए उनको जमकर फटकार लगाई. उन्होंने अधिकारियों से अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई नहीं करने का जवाब मांगा. उन्होंने कहा कि अलवर में 17 जगह पर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे हैं. उन अवैध अतिक्रमण को हटाया जाए. दो दिन पहले ही भाजपा के नेता बन्ना राम मीणा की अवैध प्लाटिंग पर यूआईटी का बुलडोजर चला.
यह भी पढ़ेंः ACB Action: SDM ऑफिस में एसीबी की रेड, 50 हजार रिश्वत लेते पकड़ा गया रीडर और सफाईकर्मी
यह वीडियो भी देखेंः