Gajendra Khinvsar statement on Corona & Hanuman Beniwal: राजस्थान के जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. उदयपुर और जयपुर के मरीज कोरोना के नए वेरियंट से संक्रमित पाया गया है. राजस्थान सरकार में स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा है कि कोरोना से परेशान होने की जरूरत नहीं है. फिलहाल सब कुछ नियंत्रण में है. देशभर में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं, हर राज्य का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. लेकिन, राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री कोरोना की वजह से फिलहाल चिंतित नहीं हैं.
अलर्ट रहना हम सभी के लिए सही होगा- खींवसर
गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा, "देश में 140 करोड़ की जनसंख्या है. इसमें अब तक 246 लोग संक्रमित हुए हैं. कोरोना का जो नया वेरिएंट है, वह उतना खतरनाक नहीं है. फिलहाल कोरोना चिंता का विषय नहीं है. लेकिन, अभी से अलर्ट रहना हम सभी के लिए सही होगा." बता दें कि कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मुंबई, दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम जैसे शहरों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. लगातार बढ़ते आंकड़ों से आम जनता में डर का माहौल है.
गर्भवती महिला के मौत के मामले में CCTV चेक कर रहा विभाग
वहीं, एसएमएस हॉस्पिटल में गलत ब्लड ग्रुप का खून चढ़ाने से गर्भवती की मौत के मामले में हाई पावर कमेटी बनाई गई है. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि समिति तथ्यों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह तय करेगी कि किस स्टाफ की गलती थी, जिसकी वजह से यह घटना हुई. इस मुद्दे पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जो भी जिम्मेदार होगा उसे सजा दी जाएगी.
बेनीवाल की रैली पर भी बोले- दबाव में नहीं आएंगे
सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा रद्द करने को लेकर आज (25 मई) को हनुमान बेनीवाल रैली करेंगे. इस पर गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा, "हनुमान बेनीवाल दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं. मैं कमेटी का सदस्य हूं, हम पूरी जांच कर रहे हैं, कोर्ट ने एक तारीख दी है. हम कोर्ट में रिपोर्ट सौंपेंगे. हम किसी भी दबाव में कोई निर्णय नहीं लेंगे."
यह भी पढ़ेंः सिलिकोसिस बीमारी के नाम पर हो गया 3 करोड़ रुपए का घोटाला, कागजों में ही हो रहा था फर्जी मरीजों का इलाज