Rajasthan News: राजस्थान में धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर की आवाज कंट्रोल करने को लेकर शुरू हुए विवाद (Loudspeaker Controversy) पर संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल (Jogaram Patel) का बयान सामने आया है. सोमवार शाम उन्होंने जोधपुर (Jodhpur) में कहा, 'सभी लोगों को स्वइच्छा से कानून की पालना करनी चाहिए. हम किसी को बाध्य करें, ये ठीक नहीं होगा. लेकिन अगर कोई मजबूर करता है तो बाध्य करना पड़ता है. अगर हम सेल्फ डिसीजन के प्रिंसिपल को अपनाएंगे, तो प्रदेश में अमन शांति हमेशा बरकरार रहेगी.'
'कोई भी धर्मावली हमें मजबूर नहीं करेगी'
मंत्री ने आगे कहा, 'मैं सभी धर्मों का आदर और सम्मान करता हूं. साथ ही यह अपेक्षा भी करता हूं कि वो भी दूसरे धर्मों का आदर और मान-सम्मान करें. हर धर्म के अपने प्रचलित रिवाज हैं, उन्हें भले ही बरकरार रखें, लेकिन वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए कानून का सख्ती से पालना करें. इन रीति-रिवाजों के कारण अगर अमन शांति को खतरा हो, किसी की नींद खराब हो रही हो या जीवन में व्यवधान हो, तो यह ठीक नहीं. मुझे विश्वास है कि ऐसे विषय पर सख्त कानून लाने के लिए कोई भी धर्मावली हमें मजबूर नहीं करेगी. अगर कोई ऐसा करता है तो सरकार महाराष्ट्र, यूपी और एमपी की तरह कानून लाने में झिझकेगी नहीं.'
'रमजान में जानबूझकर बढ़ा देते हैं आवाज'
राजस्थान की राजधानी जयपुर में हवा महल विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक बालमुकुंद आचार्य (Balmukund Acharya) ने सोमवार को कहा कि अजान के लिए लाउडस्पीकरों की आवाज कंट्रोल करने की जरूरत है. तेज आवाज से कई लोगों को सिरदर्द और ‘माइग्रेन' की समस्या होती है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. रमजान के दिनों में तो जानबूझकर लाउडस्पीकरों की आवाज बढ़ा दी जाती है. कुछ लोगों ने अपने घरों में लाउडस्पीकर लगा लिए हैं, जिस पर पुलिस प्रशासन को निगरानी रखनी चाहिए और उसे नियंत्रित करना चाहिए.
बीजेपी पर हमलावर हुए कांग्रेस के नेता
कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने सत्तारूढ़ दल के विधायक आचार्य के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा के कुछ विधायक अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं, इसलिए इस तरह की फालतू के बयान दे रहे हैं. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी भाजपा विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि असली मुद्दों पर ध्यान देने की बजाय वह सिर्फ हिंदू-मुस्लिम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- 'मनरेगा में रेटिना स्कैन के लिए घूंघट उठाना पड़ेगा', लोकसभा में रोत बोले- 'यह हमारी संस्कृति पर हमला'
ये VIDEO भी देखें