NDTV के कार्यक्रम में मंत्री कृष्ण कुमार विश्नोई बोले- 'हमारा वादा अब रात को चैन की नींद सोएगा किसान, दिन में करेगा काम'

Rajasthan Minister Krishna Kumar Vishnoi: मंत्री ने कृष्ण कुमार विश्नोई वादा किया कि किसानों को 2027 तक किसान रात को काम नहीं करेगा. दिन में बिजली मिलेगी और रात में किसान खाना खाएगा, टीवी देखेगा और बच्चों को गुड नाइट बोलकर सोएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान के कौशल, रोजगार और उद्यमिता मंत्री कृष्ण कुमार विश्नोई

NDTV Emerging Business Conclave: NDTV एमर्जिंग बिजनेस कॉन्क्लेव के विशेष कार्यक्रम में राजस्थान के कौशल, रोजगार और उद्यमिता मंत्री कृष्ण कुमार विश्नोई शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दो पर खुलकर बातचीत की. उन्होंने कार्यक्रम में रोजगार को लेकर कहा कि "हम समय-समय पर युवाओं को रोजगार देने का कार्यक्रम कर रहे हैं." वहीं विपक्ष की चुटकी लेते हुए कहा कि "हमारे विपक्ष के साथियों को तो मजाक करने की आदत पड़ गई है. उन्हें थोड़ा गंभीर होना चाहिए."

Advertisement

"युवाओं का है ये जमाना"

विपक्ष को लेकर कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि मात्र 6 महीने में हमने 35 लाख करोड़ रुपये का निवेश राजस्थान में करवाया. इसके आधिकारिक रिपोर्ट कार्ड 11 दिसंबर को जनता के सामने आएंगे. साथ ही उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वह जिस तरह से राजनीति करते हुए आए हैं, अब वह जमाना नहीं रहा. अब जमाना युवाओं का है. वह स्लेट और जिस तरह से लिखते थे उन्हें नहीं पता कि अब युवा मोबाइल पर लिखने लगा है. पहले चुनाव आते ही वह बिजली के 50 खंभे गिरा देते थे और पड़ने के बाद वापस ट्रैक्टर से खंभे लेकर चले जाते थे. अब वह जमाना नहीं रहा उनको इस अंतर को समझना पड़ेगा.

Advertisement

"अब रात को चैन की नींद सोएगा किसान"

मंत्री कृष्ण कुमार ने कहा कि भाजपा की सरकार अपने संकल्प पत्र को लेकर बहुत तत्पर है और हम लगातार इसे पूरा कर रहे है. पहले की सरकार ने बहुत ज्यादा गढ्ढ़े खोदकर गई है उसे हमें भरना भी है. भरके उसके बाद उसके उपर बिल्डिंग बनानी थी. हमने राजस्थान के एक बहुत बड़े भू-भाग में दिन में बिजली देना चालू कर दिया. साथ ही मंत्री ने वादा किया कि किसानों को 2027 तक किसान रात को काम नहीं करेगा. दिन में बिजली मिलेगी और रात में किसान खाना खाएगा, टीवी देखेगा और बच्चों को गुड नाइट बोलकर सोएगा. सरकार इसकी पूरी व्यवस्था कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- NDTV के मंच से जोगाराम पटेल ने अशोक गहलोत को दी बहस की चुनौती, कहा- 'हमारे काम में एक गलती ढूंढकर बताओ'