BAP विधायक के रिश्वतकांड का CCTV फुटेज आया सामने, 20 लाख रुपये से भरा बैग ले जाते दिखा पीए

एसीबी ने रिश्वत के 20 लाख रुपये से भरा बैग जयपुर में इंदिरा गांधी नगर के एक घर से बरामद किया था. बैग को अलवर के रामगढ़ में सैथली गांव निवासी जगराम (31) पुत्र घीसाराम मीणा ने जसवंत के कहने पर जयपुर में ही किराए के घर में गड्ढा खोदकर गाड़ दिया था. जगराम ट्रैक्सी ड्राइवर था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
BAP विधायक के रिश्वतकांड का CCTV फुटेज आया सामने

Rajasthan MLA Bribe Case: राजस्थान में बीएपी विधायक के 20 लाख के रिश्वतकांड में एसीबी को पुख्ता सबूत मिले हैं. विधायक जयकृष्ण पटेल से जुड़े रिश्वतकांड का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें विधायक अपने चचेरे भाई विजय पटेल के साथ आते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद विजय पटेल वह बैग विधायक के पीए रोहित मीणा को देता है, जो विधायक के साथ लिफ्ट में चला जाता है. कुछ ही देर बाद पीए रोहित मीणा वहीं बैग लेकर स्कूटी से विधायक आवास से बाहर निकलता है.

भाई और पीए को इशारा करते दिखे विधायक

एक अन्य दृश्य में विधायक अपने भाई और पीए को इशारा करते दिखते हैं कि वे जल्दी वहां से निकल जाएं. पूरी घटना बेसमेंट पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसे अब एसीबी की टीम ने जब्त कर लिया. एसीबी अब तक फरार पीए रोहित को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

जांच के लिए भेजा गया बैग और GPS

हालांकि वह बैग जिसमें रिश्वत की राशि दी गई थी और जिसमें GPS ट्रैकर भी लगा था, ACB ने सुनसान जगह से बरामद कर लिया है. बैग और जीपीएस को फॉरेंसिक जांच के लिए एफएसएल भेजा गया है. फरार रोहित के रिश्तेदार जगराम और लक्ष्मण से भी पूछताछ की गई, लेकिन दोनों ने किसी भी तरह की जानकारी देने से इनकार कर दिया है.

Advertisement

20 लाख में से 83 हजार रुपये कम पाए गए, जिनके बारे में दोनों ने कोई खुलासा नहीं किया. यह रकम किसके पास गई. इस पर भी ACB जांच कर रही है. अधिकारियों के अनुसार, रोहित की तलाश कई संभावित ठिकानों पर की जा रही है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी संभव है.

4 मई को बीएपी विधायक हुए थे गिरफ्तार

बता दें कि बांसवाड़ा जिले के बागीदौरा सीट से बीएपी विधायक को 4 मई को 20 लाख रुपये के रिश्वतकांड में गिरफ्तार किया गया था. आरोप है कि विधायक ने खनन से जुड़े तीन सवाल को विधानसभा से हटवाने के लिए 10 करोड़ रुपये मांगे थे. जिसके बाद 20 लाख रुपये में डील तय हुई थी.

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

BAP विधायक का रिश्वतकांड: टैक्सी ड्राइवर ने जमीन में गाड़े 20 लाख, भांजा बोला- डील कैंसिल; अब रिश्तेदारों की होगी जांच

10 करोड़ मांगे, 2.5 करोड़ में डील डन... 20 लाख लेते खुला मामला; BAP विधायक के रिश्वतकांड की इनसाइड स्टोरी

Advertisement