
Rajasthan News: 20 लाख के रिश्वतकांड में गिरफ्तार बागीदौरा के बीएपी विधायक जयकृष्ण पटेल और चचेरे भाई विजय कुमार को दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. विधायक जयकृष्ण पटेल के रिश्वतकांड में विधायक घनश्याम मेहर का भी नाम आया सामने आया है. ACB विधायक घनश्याम मेहर से भी जल्द पूछताछ कर सकती है. बीएपी विधायक जयकृष्ण पटेल और विजय कुमार की विधायक के सरकारी क्वार्टर से रविवार को 20 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तारी हुई थी.
भांजे को सौंपा था 20 लाख
उस दौरान रिश्वत की रकम बरामद नहीं हो सकी थी. विधायक जयकृष्ण पटेल ने रिश्वत के 20 लाख रुपये अपने भांजे कौ सौंपी थी, जिसके बाद भांजे ने पैसे रिश्तेदार जसवंत को दिए, जिसे रकम को छिपाने को कहा गया था. इस पर जसवंत ने रिश्वत की रकम अलवर के रामगढ़ में सैथली गांव निवासी जगराम (31) पुत्र घीसाराम मीणा को सौंप दी.
जगराम मीणा जयपुर के जगतपुरा में इन्दिरा गांधी नगर के एक किराए के मकान में रहता है. दोनों ने मिलकर पैसे इंदिरा नगर स्थित मकान में जमीन में गाड़ दिए. एसीबी ने मोबाइल सर्विलांस से जसवंत को ट्रेस कर हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछताछ की तो जसवंत ने रकम की लोकेशन उजागर कर दी.

लक्ष्मण मीणा उर्फ जसवंत- जगराम मीणा
प्रॉपर्टी की बताई रकम
पूछताछ में पता चला कि जसवंत ने जगराम को 20 लाख रुपए देते हुए कहा कि प्रॉपर्टी से जुड़ी हुई एक डील कैंसिल हो गई. जिससे यह रकम बच गई है. इसे जमीन में गाड़ दो. जगराम ने प्रॉपर्टी की राशि समझकर बैग को जमीन में गाड़ दिया. जगराम टैक्सी चलाने का काम करता है. वह अपने गांव जाने वाला था, लेकिन जसवंत के कहने पर एक दिन के लिए जयपुर में रुक गया था.
एसीबी ने जगराम के इंदिरा गांधी नगर के घर रिश्वत के 20 लाख रुपये बरामद कर लिए. ACB अब विधायक जयकृष्ण पटेल के सभी रिश्तेदारों की भूमिका की भी जांच कर रही है. भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के विधायक जयकृष्ण पटेल परिवादी रविंद्र मीणा की शिकायत पर गिरफ्तार किए गए.

विधायक ने मांगे थे 10 करोड़ रुपये
विधायक की ओर से परिवादी से संपर्क कर कहा गया कि अगर वह पैसे देते हैं तो वे ये प्रश्न वापस ले लेंगे. बीएपी विधायक व परिवादी की बांसवाड़ा में मुलाकात हुई और इसमें विधायक को एक लाख रुपए दिए गए. विधायक की ओर से शुरुआत 10 करोड़ रुपए की मांग से हुई थी, लेकिन बाद में 2.5 करोड़ रुपए किस्तों में देना तय हुआ. परिवादी इसकी पहली किस्त के रूप में आज 20 लाख रुपए देने के लिए गया था.
यह भी पढे़ं- 10 करोड़ मांगे, 2.5 करोड़ में डील डन... 20 लाख लेते खुला मामला; BAP विधायक के रिश्वतकांड की इनसाइड स्टोरी