Rajasthan Rain: राजस्थान में फिर होगी बादलों की मेहरबान, 48 घंटे बाद शुरू होगा मानसून का तीसरा दौर

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार प्रदेश में 15 अगस्त के बाद मानसून दोबारा सक्रिय होने के आसार हैं. जिसके बाद  18 और 19 अगस्त को दक्षिणी और पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश की संभावना है.इससे जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, पाली, कोटा, उदयपुर और दक्षिणी राजस्थान के जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rajasthan Weather

Rajasthan Weather update: राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से कमजोर पड़ चुके मानसून की रफ्तार एक बार फिर बढ़ने वाली है.  मौसम विभाग के अनुसार, 14 अगस्त के बाद बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाएं सक्रिय होंगी, जिसके कारण राज्य में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी. इस बदलाव के साथ ही कुछ दिनों से प्रदेश में उमस और गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार प्रदेश में 15 अगस्त के बाद मानसून दोबारा सक्रिय होने के आसार हैं. जिसके बाद  18 और 19 अगस्त को दक्षिणी और पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश की संभावना है.इससे जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, पाली, कोटा, उदयपुर और दक्षिणी राजस्थान के जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है.

आज का मौसम और तापमान

मौसम विभाग की दैनिक रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को राज्य का मौसम शुष्क रहा और कहीं भी बारिश दर्ज नहीं की गई. तापमान की बात करें तो, श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस और सिरोही में न्यूनतम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य के अधिकांश हिस्सों में हवा में आर्द्रता (ह्यूमिडिटी) 40 से 70 प्रतिशत के बीच रही.

Advertisement
Advertisement

कब सक्रिय होगा नया वेदर सिस्टम?

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, वर्तमान में मॉनसून ट्रफ अमृतसर और चंडीगढ़ से गुजर रही है, जिसके कारण राज्य में पश्चिमी हवाएं प्रभावी हैं. इससे अगले दो-तीन दिनों तक बारिश की संभावना कम है. हालांकि, 14-15 अगस्त से एक नया वेदर सिस्टम सक्रिय होगा. इसके प्रभाव से कोटा और उदयपुर संभाग में हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. 15 अगस्त से पश्चिमी राजस्थान और 16 अगस्त से पूर्वी राजस्थान में भी बारिश की गतिविधियां बढ़ने की उम्मीद है.

Advertisement

इन जिलों का न्यूनतम तापमान

मंगलवार को अजमेर में 24.2 डिग्री, भीलवाड़ा में 24.6 डिग्री, जयपुर में 27.2 डिग्री, पिलानी में 25.9 डिग्री, सीकर में 25.8 डिग्री, कोटा में 26.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 25.0 डिग्री, बाड़मेर में 26.8 डिग्री, जैसलमेर में 25.8 डिग्री, जोधपुर में 26.6 डिग्री, बीकानेर में 29.4 डिग्री, चूरू में 27.0 डिग्री और श्री गंगानगर में 30.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें: सालासर बालाजी से लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप ने मारी खड़े ट्रेलर को टक्कर, 10 भक्तों की मौत