Rajasthan Politics: 'NDA में कभी नहीं जाऊंगा' कहने वाले राजकुमार रोत ने BJP मंत्री से की मुलाकात, गहलोत-डोटासरा संग भी आए नजर

Rajkumar Roat Met Kirodi Lal Meena: भारत आदिवासी पार्टी के एकमात्र सांसद राजकुमार रोत ने राजस्थान के कृषि एवं बागवानी मंत्री किरोड़ी लाल मीणा से मुलाकात की है. इसके बाद वे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान पीसीसी चीफ गोविंद्र सिंह डोटासरा से भी मिले हैं. इस मीटिंग की तस्वीरें सामने आने के बाद से ही अटकलों का बाजार गर्म है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
किरोड़ी लाल मीणा से मिले राजकुमार रोत.

Rajasthan News: दक्षिण राजस्थान की बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीय (Mahendrajeet Singh Malviya) को ढाई लाख वोटों से हराकर पहली बार सांसद बने भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के सुप्रीमो राजकुमार रोत (Rajkumar Roat) की इस वक्त सियासी गलियारों में सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. गठबंधन की चर्चाओं के बीच शुक्रवार को उन्होंने जयपुर में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) के साथ-साथ पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) से मुलाकात की है. इस दौरान की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं जो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

BAP सांसद राजकुमार रोत ने जयपुर आवास पर जाकर भाजपा मंत्री किरोड़ी लाल मीणा से की मुलाकात.
Photo Credit: NDTV Reporter

Advertisement

'भाजपा में घुटन महसूस कर रहे किरोड़ी लाल'

हालांकि राजकुमार रोत ने पहले ही एनडीटीवी राजस्थान को दिए एक इंटरव्यू में साफ कर दिया था कि वे किसी भी कीमत पर कभी भी NDA में शामिल नहीं होंगे. ऐसे में किरोड़ी लाल मीणा से उनकी मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. किरोड़ी लाल मीणा से जुड़े एक सवाल पर रोत ने कहा, 'वे एक मेहनती व्यक्ति हैं. लेकिन जब से भाजपा सत्ता में आई, तब से वो वहां रहकर अंदर से घुटन महसूस कर रहे हैं. पिछले साल कांग्रेस का राज था. उस दौरान कहीं भी अन्याय होता, तो वो न्याय के लिए आंदोलन करते थे. लेकिन आज भाजपा में कई अन्याय हो रहे हैं, क्राइम हो रहे हैं, मगर वो चाहकर भी बोल नहीं पा रहे. वे अंदर ही अंदर घुट रहे हैं. हाल ही में उन्होंने कहा था कि भाजपा अगर लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई तो मैं इस्तीफा दे दूंगा. मैं मानता हूं कि वो जबान के पक्के हैं तो अवश्य इस्तीफा देंगे.'

Advertisement
Advertisement

गहलोत और डोटासरा से भी की मुलाकात

राजकुमार रोत ने एक्स पर सिर्फ पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अस्पताल में मुलाकात के दौरान की तस्वीर शेयर की है. उन्होंने इस फोटो के कैप्शन में लिखा है, 'राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य लाभ की जानकारी ली, और प्रदेश में इंडिया गठबंधन के शानदार प्रदर्शन की बधाई दी. कुदरत से प्रार्थना करते हैं कि आप जल्द स्वस्थ हो जाओ.' इसके बाद राजकुमार रोत से मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए राजस्थान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने एक्स पर लिखा, 'बांसवाड़ा-डूंगरपुर से नवनिर्वाचित सांसद राजकुमार रोत से जयपुर आवास पर आत्मीय मुलाकात के दौरान उन्हें जीत की बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. साथ में बीकानेर से लोकसभा प्रत्याशी गोविंद राम मेघवाल से भी शिष्टाचार भेंट हुई.'

रोत के फैसले पर टिकी हैं सबकी निगाहें

बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी ने भी चुनाव लड़ा था. लेकिन पार्टी ने उसके खिलाफ अभियान चलाते हुए राजकुमार रोत को सपोर्ट किया था. ऐसे में पार्टी अभी तक राजकुमार रोत को इंडिया गठबंधन का हिस्सा मान रही थी. लेकिन चुनाव जीतने के बाद सांसद राजकुमार रोत ने कहा कि भारत आदिवासी पार्टी की तरफ से कभी भी गठबंधन का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया था. चुनाव में ऐसी परिस्थितियां बनीं जिसके चलते कांग्रेस ने हमारा सपोर्ट किया. हम उसका स्वागत करते हैं, और उनका धन्यवाद भी करते हैं. आने वाले दिनों में दिल्ली में बैठक होगी उसमें हम इंडिया एलायंस के साथ ही रहेंगे, मगर हम अपने विचारधारा के मुताबिक स्वतंत्र रूप से ही काम करेंगे. मगर NDA में नहीं जाएंगे. इसके बाद से राजस्थान की जनता की निगाहें राजकुमार रोत पर टिकी हुई हैं कि वो क्या फैसला करते हैं.

ये भी पढ़ें:- तेज अंधड़ और बारिश ने पल्टा मौसम, इन जिलों में जारी हुआ बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट

LIVE TV