Rajasthan: नाथद्वारा की ईशा जेठानी ने जीता मिसेज इंडिया 2025 का क्राउन, बोलीं- हर महिला को सपने देखने और उन्हें पूरा करने का हक

Rajasthan News: राजसमंद जिले के नाथद्वारा कस्बे की साधारण गृहिणी ईशा जेठानी ने मिसेज इंडिया 2025 में परिवार के साथ-साथ प्रदेश का भी नाम रोशन किया .

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ईशा जेठानी, मिसेज इंडिया 2025

Mrs India 2025: आज के समय में महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं. वे पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की ताकत रखती हैं. फिर चाहे युद्ध के मैदान से वीर जवानों को वापस लाने का मौका हो या फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन करने का, वे हर मौके के लिए हमेशा तैयार रहती हैं. ऐसे ही राजसमंद जिले के नाथद्वारा कस्बे की साधारण गृहिणी ईशा जेठानी ने मिसेज इंडिया 2025 में परिवार के साथ-साथ प्रदेश का भी नाम रोशन किया .

नाथद्वारा की गृहिणी ईशा जेठानी ने जीता मिसेज इंडिया 2025 का ताज

हाल ही में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 12 अप्रैल को आतित्व एंटरटेनमेंट द्वारा मिसेज इंडिया 2025 का आयोजन किया गया. जिसमें गृहिणी ईशा जेठानी ने मिसेज इंडिया 2025 के ताज के साथ-साथ दो और खिताब जीते. उनकी इस सफलता से पूरे परिवार में खुशी की लहर है.

Advertisement

 कड़ी मेहनत के बाद जीता खिताब

प्रतियोगिता की तैयारियों से लेकर ताज जीतने के सफर तक की कहानी को बयान करते हुए ईशा जेठानी ने बताया कि 6 महीने पहले वह मॉडलिंग के सिलसिले में एक ट्रिप पर थीं. इस दौरान प्रतियोगिता आयोजित करने वाली कंपनी आतित्व एंटरटेनमेंट की प्रमुख अंजना उनियाल ने उन्हें इस बारे में जानकारी दी. साथ ही उन्हें इसमें हिस्सा लेने के लिए कहा. जिसके बाद उन्होंने इसमें हिस्सा लेने का फैसला किया और 2 से 3 महीने की कड़ी मेहनत के बाद फाइनल में यह खिताब जीत लिया.

Advertisement

हर महिला को सपने देखने और पूरा करने का अधिकार

वह अपनी सफलता का श्रेय हर उस भारतीय महिला को देना चाहती हैं जो कठिन चुनौतियों का सामना करके सफलता प्राप्त करती है. उन्होंने कहा कि हर महिला को सपने देखने और उन्हें पूरा करने का अधिकार है और सभी महिलाओं को अपने-अपने क्षेत्र में काम करना चाहिए.समाज और परिवार की बाधाओं को पार करके खुद के लिए काम करने से ही सच्ची खुशी मिलती है.

Advertisement

शहर में हुआ जोरदार स्वागत

 ईशा के नाथद्वारा लौटने पर शहर की समाजसेवी रेखा माली, गौरी चौधरी, चेतना सोनी सहित अन्य महिलाओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें फूल मालाएं पहनाईं.

देखें वीडियो-: 

Topics mentioned in this article