विज्ञापन

Rajasthan: नाथद्वारा की ईशा जेठानी ने जीता मिसेज इंडिया 2025 का क्राउन, बोलीं- हर महिला को सपने देखने और उन्हें पूरा करने का हक

Rajasthan News: राजसमंद जिले के नाथद्वारा कस्बे की साधारण गृहिणी ईशा जेठानी ने मिसेज इंडिया 2025 में परिवार के साथ-साथ प्रदेश का भी नाम रोशन किया .

Rajasthan: नाथद्वारा की ईशा जेठानी ने जीता मिसेज इंडिया 2025 का क्राउन, बोलीं- हर महिला को सपने देखने और उन्हें पूरा करने का हक
ईशा जेठानी, मिसेज इंडिया 2025

Mrs India 2025: आज के समय में महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं. वे पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की ताकत रखती हैं. फिर चाहे युद्ध के मैदान से वीर जवानों को वापस लाने का मौका हो या फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन करने का, वे हर मौके के लिए हमेशा तैयार रहती हैं. ऐसे ही राजसमंद जिले के नाथद्वारा कस्बे की साधारण गृहिणी ईशा जेठानी ने मिसेज इंडिया 2025 में परिवार के साथ-साथ प्रदेश का भी नाम रोशन किया .

नाथद्वारा की गृहिणी ईशा जेठानी ने जीता मिसेज इंडिया 2025 का ताज

हाल ही में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 12 अप्रैल को आतित्व एंटरटेनमेंट द्वारा मिसेज इंडिया 2025 का आयोजन किया गया. जिसमें गृहिणी ईशा जेठानी ने मिसेज इंडिया 2025 के ताज के साथ-साथ दो और खिताब जीते. उनकी इस सफलता से पूरे परिवार में खुशी की लहर है.

 कड़ी मेहनत के बाद जीता खिताब

प्रतियोगिता की तैयारियों से लेकर ताज जीतने के सफर तक की कहानी को बयान करते हुए ईशा जेठानी ने बताया कि 6 महीने पहले वह मॉडलिंग के सिलसिले में एक ट्रिप पर थीं. इस दौरान प्रतियोगिता आयोजित करने वाली कंपनी आतित्व एंटरटेनमेंट की प्रमुख अंजना उनियाल ने उन्हें इस बारे में जानकारी दी. साथ ही उन्हें इसमें हिस्सा लेने के लिए कहा. जिसके बाद उन्होंने इसमें हिस्सा लेने का फैसला किया और 2 से 3 महीने की कड़ी मेहनत के बाद फाइनल में यह खिताब जीत लिया.

हर महिला को सपने देखने और पूरा करने का अधिकार

वह अपनी सफलता का श्रेय हर उस भारतीय महिला को देना चाहती हैं जो कठिन चुनौतियों का सामना करके सफलता प्राप्त करती है. उन्होंने कहा कि हर महिला को सपने देखने और उन्हें पूरा करने का अधिकार है और सभी महिलाओं को अपने-अपने क्षेत्र में काम करना चाहिए.समाज और परिवार की बाधाओं को पार करके खुद के लिए काम करने से ही सच्ची खुशी मिलती है.

शहर में हुआ जोरदार स्वागत

 ईशा के नाथद्वारा लौटने पर शहर की समाजसेवी रेखा माली, गौरी चौधरी, चेतना सोनी सहित अन्य महिलाओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें फूल मालाएं पहनाईं.

देखें वीडियो-: 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close