Rajasthan: जयपुर एयरपोर्ट पर नया AI आधारित लॉस्ट एंड फाउंड सिस्टम शुरू, खोया सामान ढूंढना हुआ आसान

राजस्थान में जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने यात्रियों की सुविधा के लिए एआई आधारित ऑटोमेटेड लॉस्ट एंड फाउंड सिस्टम शुरू किया है. यह तकनीक खोए सामान की स्मार्ट ट्रैकिंग, ऐप अपडेट और 24 घंटे सेवा प्रदान करती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट.

Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने यात्रियों की मुश्किलें आसान करने के लिए एक नया ऑटोमेटेड लॉस्ट एंड फाउंड सिस्टम शुरू किया है. यह सिस्टम पुरानी तरीकों को पीछे छोड़ते हुए काम को ज्यादा पारदर्शी बनाता है और यात्रियों को तेजी से मदद पहुंचाता है. अब खोई चीजें ढूंढना आसान हो गया है जिससे एयरपोर्ट पर सफर और मजेदार बनेगा.

एआई तकनीक से स्मार्ट ट्रैकिंगयह सिस्टम एआई से चलने वाले कैमरों पर आधारित है. जैसे ही कोई सामान मिलता है कैमरे उसकी तस्वीर लेते हैं और सारी डिटेल्स जैसे नाम विवरण जगह तारीख समय खुद ही सिस्टम में दर्ज हो जाती हैं. अधिकारियों का कहना है कि इस तकनीक की वजह से पिछले तीन महीनों में 85 प्रतिशत से ज्यादा खोया हुआ सामान उसके मालिकों तक पहुंचाया जा चुका है. इससे न सिर्फ समय बचता है बल्कि गलतियां भी कम होती हैं.

ऐप और वेबसाइट से तुरंत अपडेट

यात्री अब घर बैठे अपने सामान की खबर ले सकते हैं. एयरपोर्ट की वेबसाइट या अडानी वन ऐप पर जाकर वे कहीं से भी कभी भी स्टेटस चेक कर सकते हैं. इंस्टेंट रिस्पॉन्स फीचर की वजह से सामान गुम होने पर फौरन जानकारी मिलती है जो यात्रियों का तनाव घटाता है और उनका पूरा एक्सपीरियंस बेहतर बनाता है. यह सुविधा यात्रियों को यह यकीन दिलाती है कि एयरपोर्ट उनकी हर समस्या में साथ है.

सुरक्षित स्टोरेज के लिए 5S सिस्टम

खोई हुई चीजों को रखने के लिए एयरपोर्ट ने अंतरराष्ट्रीय स्तर की 5S विधि अपनाई है जिसमें सॉर्ट सेट इन ऑर्डर शाइन स्टैंडर्डाइज और सस्टेन शामिल हैं. इससे सामान अच्छी तरह व्यवस्थित रहता है और उसे जल्दी से सही व्यक्ति तक पहुंचाना आसान हो जाता है. यह तरीका काम को कुशल बनाता है और सामान की सुरक्षा सुनिश्चित करता है.

Advertisement

24 घंटे सेवा देश में पहली बारजयपुर एयरपोर्ट अब देश का पहला ऐसा हवाई अड्डा बन गया है जहां दोनों टर्मिनलों पर लॉस्ट एंड फाउंड सुविधा चौबीसों घंटे उपलब्ध है. दिन हो या रात यात्री कभी भी अपना सामान ले सकते हैं. इस नवाचार के लिए एयरपोर्ट को क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया से गोल्ड अवार्ड मिला है जो इसके बेहतरीन मैनेजमेंट को दर्शाता है.

प्रवक्ता का वादा और ज्यादा एआई इनोवेशन

एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि यह डिजिटल बदलाव यात्रियों को पारदर्शी और शानदार अनुभव देने का हिस्सा है. यह सिस्टम न सिर्फ काम की स्पीड बढ़ाता है बल्कि यात्रियों में भरोसा भी जगाता है कि प्रबंधन हर वक्त उनके साथ है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और भी एआई आधारित सुविधाएं लाई जाएंगी ताकि सफर और आसान हो.

Advertisement

यह भी पढ़ें- RPSC Result: 2700 अभ्यर्थियों में से सिर्फ 4 पास, APO भर्ती परिणाम को हाईकोर्ट में चुनौती