3 बच्चों की मौत, 2 की हालत गंभीर, 20 का इलाज जारी; राजस्थान में नए वायरस ने दी है दस्तक?

Rajasthan New Disease: जयपुर के स्वास्थ्य निदेशालय की ओर से इस बीमारी को लेकर जारी निर्देशों में डोर-टू-डोर सर्वे, मरीजों का तुरंत और सही उपचार, सैंपल कलेक्शन के साथ ही अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड, आईसीयू और वेंटिलेटर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश शामिल हैं.है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
लोगों घर पर जांच के पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

Rajasthan New Virus: कोविड जैसी महामारी के बाद एक बार फिर राजस्थान के लोगों में डर का माहौल बन गया है. दरअसल, हनुमानगढ़ ( Hanumangarh) में खांसी और बुखार के बाद तीन बच्चों के फेफड़ों में इंफेक्शन फैल गया, जिसके बाद उनकी रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई. मृतक बच्चों की सैंपल रिपोर्ट में इन्फ्लूएंजा बी की पुष्टि हुई. इसके बाद आसपास के इलाके और परिजनों के 17 और सैंपल भेजे गए, जिनमें से 8 में इन्फ्लूएंजा बी की पुष्टि हुई. तीन बच्चों की मौत के बाद 2 बच्चों का इलाज अभी भी गंभीर हालत में बीकानेर पीबीएम अस्पताल में जारी है. वहीं, बुखार से पीड़ित 20 बच्चों का इलाज भी जिला अस्पताल में जारी है. लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या ने आमजन में डर पैदा कर दिया है.

स्कूल में इन बच्चों को घर पर रहने की दी गई सलाह

स्वास्थ्य विभाग लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या के बीच लगातार स्क्रीनिंग कराकर सैंपल एकत्र कर रहा है. विभाग के जानकारी मांगने पर शिक्षा विभाग ने जिला मुख्यालय के करीब 10 सरकारी विद्यालयों में बुखार, खांसी, जुकाम, गले में दर्द से पीड़ित लगभग 60 बच्चों की पहचान की  है. इन सभी बच्चों को घर पर रहकर आराम की सलाह दी गई है.

वहीं, स्वास्थ्य विभाग जिला मुख्यालय के घनी आबादी वाले इलाकों में घर-घर जाकर सर्वे कर रहा है, जहां मरीज मिले हैं. मरीजों का डेटा जुटा रहा है और उन्हें स्वास्थ्य केंद्र जाकर चिकित्सकीय सलाह लेने के लिए प्रेरित कर रहा है.

मरीजों से चिकित्सा अधिकारी की अपील

CMHO डॉ नवनीत शर्मा ने आमजन से अपील की है कि अफवाहों से बचें .ये एक सामान्य मौसमी बीमारी है, बशर्ते इसके इलाज में मरीज लापरवाही ना बरतें. अगर बुखार, खांसी, जुकाम, गला या बदन दर्द, सांस में तकलीफ की समस्या हो तो तुरंत चिकित्सकीय परामर्श लें.  साथ ही बीमार मरीजों से अपील की है कि वे भीड़ में जाने से बचे और अगर जाना पड़े तो मास्क का प्रयोग अवश्य करें.

Advertisement

स्वास्थ्य निदेशालय जयपुर से हनुमानगढ़ को निर्देश जारी

मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य निदेशालय जयपुर की ओर से हनुमानगढ़ को लेकर भी निर्देश जारी किए गए हैं. जिसमें विभाग की ओर से एक्टिव, पैसिव और लैब सर्विलांस के निर्देश दिए गए हैं. विभाग की ओर से जारी निर्देशों में डोर-टू-डोर सर्वे करने, मरीजों को तुरंत और सही उपचार उपलब्ध कराने, सैंपल कलेक्शन, दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, वीटीएम किट, मास्क, पीपीई किट उपलब्ध रखने के साथ ही अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड, ICU और वेंटिलेटर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही मरीजों की संख्या और स्थिति के बारे में मुख्यालय को रोजाना रिपोर्ट भेजने के भी निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-   HMPV वायरस सामान्य बीमारी...नहीं हुई है किसी की मौत, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- 2001 से मौजूद है यह वायरस

Advertisement
Topics mentioned in this article