Bee attack News: राजस्थान के सीकर शहर के एक निजी अस्पताल में एक बुजुर्ग व्यक्ति और 2 बच्चों को खेत में काम करते समय मधुमक्खियां के डंक मारने का मामला सामने आया है. मधुमक्खियां के डंक मारने से बुजुर्ग व्यक्ति पाबूदान सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं 2 बच्चे कार्तिक व कनिका की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. फिलहाल तीनों का निजी अस्पताल में इलाज जारी है. चिकित्सक डॉ. मनीष रणवां का कहना है कि बुजुर्ग पाबूदान सिंह को करीब 800 से ज्यादा मधुमक्खियां ने काटा है. जिसके शरीर से करीब 800 मधुमक्खियों के डंक चिकित्सकों ने कड़ी मेहनत के बाद निकाले है.
800 मधुमक्खियों ने मारा डंक
निजी अस्पताल के चिकित्सक डॉ. मनीष रणवा ने बताया की चुरू जिले की सुजानगढ़ तहसील के सालासर के नजदीक बामनिया गांव निवासी 55 वर्षीय पाबूदान सिंह अपने खेत में सुबह काम करने गए थे. इसी दौरान नीम के पेड़ पर मधुमक्खियां का छत्ता छिड़ जाने के कारण मधुमक्खियां के पाबूदान सिंह को करीब 800 डंक मारे.
परिजनों ने पहुंचाया हॉस्पिटल
बुजुर्ग पाबूदान सिंह को मधुमक्खियां के 5-10 डंक लगने के बाद वह बेहोश हो गए थे. जब उनके घर से बच्चे कनिका और कार्तिक वहां पहुंचे तो उन्हें भी करीब 30 मधुमक्खियां ने डंक मार दिए. इसके बाद परिजन तीनों बच्चों को लेकर सीकर के निजी हॉस्पिटल पहुंचे. जहां पर उनका प्राथमिक उपचार किया गया. जिसके बाद उनकी हालत में काफी सुधार है.
एनएफआई लेक्सस रिएक्शन की चपेट में व्यक्ति
वही पाबूदान सिंह की स्थिति अभी भी गंभीर बनी है. डॉ. मनीष का कहना है कि पाबूदान सिंह के शरीर से करीब 800 डंक निकाले गए हैं. उन्हें एनएफआई लेक्सस रिएक्शन हुई है, जिसके लिए उनका ट्रीटमेंट चल रहा है. फिलहाल ऑक्सीजन सपोर्ट पर पाबूदान सिंह का इलाज चल रहे हैं. उम्मीद है कि जल्द ही वह ठीक होकर वापस अपने घर चले जाएंगे.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में किताबों पर विवाद, मदन दिलावर बोले- हमने केवल 2 किताबें जोड़ीं, गोधरा वाली पर कांग्रेस को घेरा