Rajasthan News: चूरू में होटल में खाना खाने को लेकर विवाद, एक युवक को पिकअप गाड़ी से कुचला 

घटना की जानकारी मिलते ही थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने खुद पीछा कर आरोपियों को पकड़ा. इस कार्रवाई में कांस्टेबल नंदलाल डूडी और सत्यप्रकाश मीणा की विशेष भूमिका रही. दोनों पुलिसकर्मी बदमाशों को पकड़ते समय घायल भी हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पिकअप गाड़ी को होटल के अंदर घुसा दिया.

Churu News: बीकानेर रोड स्थित गणेश होटल पर गुरुवार देर रात खाना खाने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. होटल पर खाना खाने पहुंचे कुछ युवकों और होटल मालिक के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने होटल में तोड़फोड़ करने के बाद एक युवक को पिकअप गाड़ी से कुचल दिया. घटना में 35 साल के विकास सैनी की मौत हो गई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन नामजद समेत छह आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने बताया कि मृतक के भाई विनोद सैनी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक़, देर रात 11 बजे विकास सैनी गणेश होटल पर खाना खाने पहुंचा था. इससे पहले होटल में खाना खाने आए मानवेंद्र सिंह और सतपाल का होटल मालिक संदीप से पैसों को लेकर विवाद हो गया था. कुछ देर बाद दोनों ने होटल में रखे सामान को तोड़फोड़ कर दिया और संदीप के साथ मारपीट शुरू कर दी.

पिकअप गाड़ी लेकर होटल में घुसा युवक 

बीच-बचाव करने आए विकास सैनी को आरोपियों ने निशाना बना लिया. मानवेंद्र ने अपने साथी नवीन को फोन कर बुलाया, जो कुछ ही देर में बिना नंबरी पिकअप गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचा. तीनों ने मिलकर विकास पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि सतपाल ने पिकअप गाड़ी को पीछे से तेज रफ्तार में चलाते हुए होटल के भीतर घुसा दिया और विकास को कई बार कुचल दिया. गंभीर हालत में विकास को राजकीय उप जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जयपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

पुलिस ने आरोपियों का पीछा कर पकड़ा 

घटना की जानकारी मिलते ही थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने खुद पीछा कर आरोपियों को पकड़ा. इस कार्रवाई में कांस्टेबल नंदलाल डूडी और सत्यप्रकाश मीणा की विशेष भूमिका रही. दोनों पुलिसकर्मी बदमाशों को पकड़ते समय घायल भी हुए. पुलिस ने एक पिकअप और एक कैंपर गाड़ी को जप्त कर लिया है. मृतक का शव राजकीय अस्पताल रतनगढ़ की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. थाना पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और अन्य आरोपियों से भी पूछताछ जारी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'लंगड़ी टांग' में विदेशी पीछे, नागौर की पिंकू बनी विजेता; पुष्कर पशु मेला और देसी रंगों की रौनक चरम पर

Topics mentioned in this article