Rajasthan News: बजरी माफियाओं ने धौलपुर में वनकर्मी के कुचले थे पैर, दो दिन आज अस्पताल में हुई मौत  

पुलिस आरोपी बजरी माफियाओं की तलाश में छापेमारी की जा रही है. शुक्रवार को पुलिस ने चार बजरी माफियाओं को पूछताछ के लिए डिटेन किया है. थानाप्रभारी सीआई हरेन्द्रसिंह गुर्जर ने बताया कि पुलिस द्वारा आरोपी बजरी  माफियाओं की तलाश में टीम बनाकर अलग-अलग छापेमारी की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वनकर्मी जितेन्द्र सिंह

Dholpur News: धौलपुर में बजरी माफियाओं द्वारा वनकर्मी को कुचलकर घायल करने के बाद घायल वनकर्मी जितेन्द्र सिंह जयपुर के अपेक्स अस्पताल में शुक्रवार रात्रि को जिंदगी की जंग हार गया. विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में घायल वनकर्मी का इलाज किया जा रहा था. घायल वनकर्मी का अस्पताल में चिकित्सकों की टीम ने जिंदगी को बचाने की खातिर बांया पैर भी काटना पड़ा था. चिकित्सकों की टीम दो दिन तक वनकर्मी की जिंदगी को बचाने में जुटी रही. आखिर शुक्रवार रात्रि को मौत हो गई. हालांकि घायल वनकर्मी अचेतावस्था में आईसीयू में भर्ती था. 

भूमिगत हुये  बजरी माफिया

इधर पुलिस आरोपी बजरी माफियाओं की तलाश में छापेमारी की जा रही है. शुक्रवार को पुलिस ने चार बजरी माफियाओं को पूछताछ के लिए डिटेन किया है. थानाप्रभारी सीआई हरेन्द्रसिंह गुर्जर ने बताया कि पुलिस द्वारा आरोपी बजरी  माफियाओं की तलाश में टीम बनाकर अलग-अलग छापेमारी की गई है. पुलिस ने पूछताछ के लिए चार लोगों को डिटेन किया है. पुलिस चारों लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस की छापेमारी को देखकर बजरी माफिया भूमिगत हो गए है. 

माफियाओं ने ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचल दिया था

गौरतलब है कि बुधवार-गुरुवार की रात्रि को सरमथुरा थाना इलाके में झिरी नाके पर तैनात वनकर्मी जितेंद्र को बजरी माफियाओं द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचल दिया गया था. घायल बनकर्मी को गंभीर घायल होने के बाद चिकित्सकों ने सरमथुरा से जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया था. आरोपी बजरी माफिया घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया था. 

टाइगर अभ्यारण्य रेंजर देवेन्द्र सिंह चौहान ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ पुलिस थाना सरमथुरा में मुकदमा दर्ज कराया है. बजरी माफिया द्वारा टक्कर मारकर ट्रैक्टर ट्रॉली का पहिया वनकर्मी की जांघ के ऊपर से होकर निकल गया था. जिससे जांघ और पैर में बेहद गंभीर घाव हो गया था. गहरा घाव होने की वजह से ब्लीडिंग भी काफी हुई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- राजस्थान के पूर्व DGP रवि प्रकाश मेहरड़ा के ख़िलाफ़ मारपीट का मामला दर्ज, गांधीनगर थाने में हुई FIR