Jaipur News: जयपुर में डॉ. अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी के चुनाव के बाद हंगामे का मामला सामने आया है. चुनाव के बाद मारपीट के आरोप लगाते हुए पूर्व DGP रवि प्रकाश मेहरड़ा सहित एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ गांधीनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. शिकायत में आरोप है कि चुनावी प्रक्रिया पूरी होने के बाद विवाद के दौरान मारपीट की गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है.
दर्ज FIR के मुताबिक़, सोसायटी की केंद्रीय कार्यकारिणी का कार्यकाल 13 नवंबर 2025 को समाप्त होने के बाद चुनाव अधिकारी द्वारा 15 नवंबर 2025 को चुनाव प्रक्रिया शुरू कराई गई थी. 4 जनवरी 2026 को मतदान और 6 जनवरी 2026 को मतगणना के बाद नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई.
मामला डॉ. अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी के लेटरपेड पर देवदत्त सिंह ने दर्ज करवाया है.
FIR में और क्या है?
आरोप है कि 7 जनवरी 2026 को नवनिर्वाचित पदाधिकारी और सदस्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने एवं कार्यग्रहण के लिए सोसायटी परिसर पहुंचे. इसी दौरान FIR में नामजद राजस्थान के पूर्व DGP रवि प्रकाश मेहरड़ा, प्रशांत मेहरड़ा सहित अन्य लोगों ने अपने साथियों के साथ सोसायटी के मुख्य गेट पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और सदस्यों को रोक लिया.

''गाली-गलौच की, जान से मारने की धमकियां दीं''
शिकायत के अनुसार आरोपियों ने गाली-गलौच की, जान से मारने की धमकियां दीं और जबरन सोसायटी में प्रवेश से रोका. महिलाओं और समाज के वरिष्ठ लोगों द्वारा बार-बार गेट खोलने की अपील के बावजूद आरोपियों ने गेट नहीं खोला. इसके बाद महिलाओं व पुरुषों के साथ मारपीट की गई, महिलाओं को जमीन पर गिराकर पीटा गया और उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया.

इन धाराओं में हुआ मामला दर्ज
FIR में यह भी उल्लेख है कि घटना के दौरान नकदी व अन्य सामान लूट लिया गया. पीड़ित पक्ष का कहना है कि इससे सोसायटी सदस्यों की जान-माल को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है और परिसर में दहशत का माहौल है. पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2), 126(2), 303(2), 74, 351(2)(3), 191(2)(3) और 190 के तहत प्रकरण दर्ज किया है. मामले की जांच मुख्य आरक्षी गिरधारी लाल मीणा को सौंपी गई है.
पूर्व DGP रवि प्रकाश ने क्या कहा ?
पूर्व DGP रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि पुलिस की मौजूदगी में उनके भाई के साथ मारपीट की गई. उन्होंने चुनाव प्रक्रिया का विरोध करते हुए इसे असंवैधानिक बताया. उन्होंने कहा कि उनके पैनल को नामांकन भरने का समय नहीं दिया गया. उनके भाई प्रशांत के साथ गंभीर मारपीट हुई, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है.

पूर्व DGP ने आरोप लगाया है कि उनके भाई प्रशांत के साथ गंभीर मारपीट हुई है. (अस्पताल में प्रशांत)