विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2025

राजस्थान पुलिस में बड़े बदलाव, दो IPS का DG रैंक पर हुआ प्रमोशन; DGP रवि प्रकाश मेहरड़ा कल होंगे रिटायर

राजस्थान पुलिस में बड़े बदलाव हो रहे हैं. जहां दो वरिष्ठ IPS अधिकारियों को DG रैंक पर पदोन्नति मिली, जबकि कार्यवाहक DGP डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा 30 जून 2025 को रिटायर होंगे. साथ ही अब नए DGP की नियुक्ति पर चर्चाएं तेज हैं.

राजस्थान पुलिस में बड़े बदलाव, दो IPS का DG रैंक पर हुआ प्रमोशन; DGP रवि प्रकाश मेहरड़ा कल होंगे रिटायर
राजस्थान के कार्यवाहक DGP डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा.

Rajasthan Police News: राजस्थान के पुलिस महकमे में इन दिनों बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. एक ओर जहां प्रदेश को नए पुलिस महानिदेशक (DGP) का इंतजार है, वहीं दूसरी ओर दो वरिष्ठ IPS अधिकारियों को DG रैंक पर प्रमोशन दिया गया है. इसके साथ ही वर्तमान कार्यवाहक DGP डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा 30 जून 2025 को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं. इन बदलावों ने राजस्थान पुलिस प्रशासन में नई हलचल पैदा कर दी है.

दो IPS अधिकारियों को मिला DG का पद

राजस्थान सरकार ने सोमवार को दो वरिष्ठ IPS अधिकारियों अशोक कुमार राठौड़ और मालीनी अग्रवाल को पुलिस महानिदेशक (DG) के पद पर पदोन्नति दी है. कार्मिक विभाग के आदेश के अनुसार दोनों अधिकारी पहले अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG) के पद पर कार्यरत थे.

अधिकारियों का प्रमोशन लेटर.

अधिकारियों का प्रमोशन लेटर.

अब उन्हें लेवल 16 (पे मैट्रिक्स) में DG रैंक दी गई है. यह प्रमोशन 1 जुलाई 2025 से लागू होगा. सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि दोनों अधिकारी अपनी वर्तमान जिम्मेदारियों पर काम करते रहेंगे, जब तक नए आदेश जारी नहीं किए जाते. इस कदम से पुलिस विभाग में नए नेतृत्व की उम्मीदें बढ़ी हैं.

डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा का विदाई समारोह

वर्तमान कार्यवाहक DGP और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा 30 जून को रिटायर हो रहे हैं. उनके सम्मान में ACB मुख्यालय, जयपुर में सुबह 11:15 बजे एक भव्य विदाई समारोह और प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है.

इस मौके पर उनके कार्यकाल की उपलब्धियों और योगदान को याद किया जाएगा. डॉ. मेहरड़ा ने अपने कार्यकाल में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाए और पुलिस प्रशासन को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई. उनके रिटायरमेंट के बाद नए DGP की नियुक्ति को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.

यह भी पढ़ें- राजस्थान से दिल्ली कूच करेगा जाट समाज, केंद्र में आरक्षण पर बेनीवाल बोले- अब आर पार की लड़ाई होगी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close