India Pakistan Tensions Live Updates: पाकिस्तान ने लगातार तीसरे दिन राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर और उल्लाई पर ड्रोन और मिसाइल से हमला किया, जिसे भारतीय डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया. ये सभी हमले रात के समय हुए और दिन में अलग-अलग जगहों से निष्क्रिय ड्रोन-मिसाइलों का मलबा बरामद किया गया. हालांकि शनिवार सुबह बाड़मेर डीएम टीना डाबी ने संभावित ड्रोन स्ट्राइक के खतरे के चलते एक बार फिर जिले में रेड अलर्ट जारी कर दिया. इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी बड़ा फैसला ले लिया.
रिटायर्ड कर्मियों और वॉलंटियर्स की मदद लेगी सरकार
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा, 'राजस्थान की 1000 किलोमीटर से ज्यादा की सीमा पाकिस्तान से लगती है. ऐसे में हम हर परिस्थिति के लिए तैयार हैं. अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सेना और केंद्र सरकार के साथ मिलकर सभी जरूरी कदम उठाए जाएं. उनसे मॉक ड्रिल, ब्लैकआउट और सीमित मूवमेंट जैसे कदमों को प्रभावी बनाने के लिए जनजागरूकता बढ़ाने के लिए भी कहा गया है. अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाए. यह भी सुनिश्चित किया गया है कि सीमावर्ती जिलों में कोई कर्मचारी स्थानांतरण के कारण ड्यूटी से न चूके. जरूरत पड़ने पर रिटायर्ड कर्मियों और वॉलंटियर्स की मदद भी ली जाएगी.'
रात के बजाय दिन में शादी समारोह करने की एडवाइजरी जारी
सीएम शर्मा ने कहा कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव बना हुआ है. इसके मद्देनजर सीमावर्ती जिलों में RAC, SDRF और होमगार्ड की अतिरिक्त तैनाती की जा चुकी है. प्रभारी सचिव भेजे गए हैं. सभी जिलों में निगरानी बढ़ाई गई है. खाना, दवाई, इंधन सहित सभी जरूरी सामान का स्टॉक कर लिया गया है. जरूरत के समय किसी भी चीज की कमी नहीं आएगी. पाकिस्तान की सीमा से सटे सभी जिलों में निजी ड्रोन उड़ाने और आतिशबाजी करने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. शादी समारोह दिन में करने की एडवाइजरी जारी की गई है.'
Here Are The Live Updates of Rajasthan Breaking News Today
पोकरण में गांव में गिरे पाकिस्तानी ड्रोन
पोकरण से 30 किलोमीटर दूर धाडू गांव में पाकिस्तान के 3 ड्रोन गिरे मिले हैं. गांव के लोगों ने इसका वीडियो बनाया है और तस्वीरें ली हैं.
Jaisalmer: धमाकों और गोलीबारी की आवाज़
जैसलमेर और आस-पास के इलाकों में लगातार धमाकों और गोलीबारी की आवाज़ सुनाई दे रही है. पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. एसपी लगातार गश्त कर रहे हैं. पुलिस आम लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील कर रही है.
राजस्थान में पहली बार दिन में ड्रोन हमले, पोकरण में तीन धमाके
राजस्थान में पाकिस्तान से लगी पश्चिमी सीमा पर पहली बार दिन में ड्रोन हमले हुए हैं. पोकरण के पास 3 धमाके हुए हैं. स्थानीय लोगों ने बताया है कि पोकरण शहर से 30 किलोमीटर दूर धाडू गांव में तीन ड्रोन उड़ते देखे गए हैं.
"हम सरकार के साथ" सर्वदलीय बैठक के बाद बोले टीकाराम जूली
CM भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में जयपुर में सर्वदलीय बैठक हुई. मुख्यमंत्री कार्यालय में हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने सीमा पर पाकिस्तानी हमले से उपजी स्थिति पर विपक्ष और अन्य दलों के नेताओं के साथ चर्चा की. नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता टीकाराम जूली ने कहा कि उनकी पार्टी सरकार को पूरा सहयोग दे रही है.
Breaking: जैसलमेर, फलोदी और पोकरण में फिर दिखे पाकिस्तानी ड्रोन, धमाकों की आवाज़
जैसलमेर, फलोदी और पोकरण में फिर पाकिस्तानी दिखाई दे रहे हैं. पोकरण में धमाकों की आवाज़ें सुनी गई हैं. पूरे इलाके में रेड अलर्ट है. लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की जा रही है.
जैसलमेर में सुनाई दी धमाकों की आवाज
राजस्थान के जैसलमेर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास 5 से 7 तेज धमाकों की आवाज सुनाई दी है. ये आवाज जैसलमेर शहर के साथ-साथ नहरी बेल्ट PTM सर्किट पर भी आई है.
Rajasthan News LIVE: गाड़ी में मिसाइल का मलबा लोड करके ले गई राजस्थान पुलिस
बाड़मेर में पुलिस ने मिसाइल का मलबा बरामद किया, और उसे वाहन में लेकर रवाना हो गई. जैसलमेर और पोखरण से भी इसी तरह के टुकड़े और मलबा बरामद किया गया है.
Rajasthan News Live: बीकानेर में अब ग्रीन अलर्ट, प्रशासन ने आमजन के लिए जारी की गाइडलाइन
राजस्थान के बीकानेर जिले में दोपहर के 12 बजने से पहले ही प्रशासन ने ग्रीन अलर्ट जारी कर दिया है. प्रशासन की तरफ से एक गाइडलाइन भी जारी की गई है, जिसमें सतर्क, सावधान और जागरूक रहने की अपील की गई है. आदेश की कॉपी में लिखा है, 'दिन में चेतावनी मिलने पर केवल सुरक्षात्मक उपाय करें व सही, ठोस कवर्ड जगह पर शरण लें, खुले स्थान पर नहीं रहें. बाजार केवल रात में बंद करने हैं. दिन में व्यापारिक संस्थान स्वैच्छिक रुप से बंद कर सकतें हैं. आमजन, अनावश्यक रुप से खरीदारी हेतु बाजार में नहीं जाएं. भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें.'
India Pakistan Tension LIVE: जोधपुर में सभी दुकानें अगले आदेश तक बंद, समारोह पर लगी पाबंदी
जोधपुर जिला प्रशासन और जिला पुलिस आमजन से यह अपील कर रही है कि वर्तमान हालातों को ध्यान में रखते हुए आमजन अपने अपने घरों में रहें. बाहर नहीं निकलें. कहीं भी समूह में इकट्ठा नहीं हों. सभी प्रकार के समारोह/आयोजनो पर पूर्ण प्रतिबंध है. समस्त दुकान और प्रतिष्ठान अग्रिम आदेश तक बंद रहेंगे.
जयपुर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ले रहे सर्वदलीय बैठक
सीएमओ में सीएम भजन लाल शर्मा की अध्यक्षता में सर्व दलीय बैठक शुरू हो गई है. इसमें नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, कांग्रेस विधायक रफीक खान, बसपा विधायक मनोज न्यांगली, RLD विधायक डॉ सुभाष गर्ग, सरकारी मुख्य सचेतक जागेश्वर गर्ग, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा और जोगाराम पटेल मौजूद हैं.
जैसलमेर का कस्बा बंद
हाई रेड अलर्ट के बाद जैसलमेर जिले के रामगढ़ मोहनगढ़ कस्बे को बंद करवाया दिया गया है.
Rajasthan News Live: बाड़मेर की मुख्य सड़कों पर पुलिस और RAC के जवानों की तैनाती
राजस्थान के बाड़मेर जिले में पिछले करीब 1 घंटे से खतरे के सायरन बज रहे हैं. हाई रेड अलर्ट के बाद जिला प्रशासन ने बाजार बंद करवा दिया है और लोगों को घर में रहने की सलाह देते हुए शहर की मुख्य सड़कों पर पुलिस और RAC के जवानों की तैनाती कर दी है. जो लोग दुकानें बंद नहीं कर रहे थे, उन पर प्रशासन ने सख्ती करना भी शुरू कर दिया है.
Rajasthan Border News LIVE: श्रीगंगानगर में ग्रीन अलर्ट जारी हुआ
राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में भारत-पाकिस्तान सरहद पर तेज आवाज में धमाके सुने जाने के करीब 1 घंटे बाद ग्रीन अलर्ट जारी कर दिया गया है.
Video: बाड़मेर में एक बड़ी मिसाइल के टुकड़े मिले
बाड़मेर में कल रात एक बार फिर पाकिस्तान की ओर से हमला करने की कोशिश की गई. वहां एक बड़ी मिसाइल के टुकड़े मिले हैं. देखिए वीडियो -
India Pakistan Tension LIVE: श्रीगंगानगर-पाक बॉर्डर पर सुनाई दी तेज धमाकों की आवाज
श्रीगंगानगर में हिंदुमलकोट और सुजावलपुर में आज सुबह लगभग 10:30 बजे धमाकों की आवाज़ सुनाई दी है. एनडीटीवी संवाददाता प्रदीप कुमार ने बताया है कि कम से कम 4 धमाकों की आवाजें आई है. शहर में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. प्रशासन आम लोगों को घरों में रहने की अपील कर रहा है.
भारतीय एयरबेस पर कहीं कोई नुकसान नहीं हुआ: MEA
सेना ने तस्वीर के जरिये दिखाया कि पाकिस्तान के दावे के मुताबिक कहीं कोई नुकसान नहीं हुआ है.
भारत के 'सुदर्शन चक्र' को नष्ट करने का पाकिस्तान का दावा झूठा: MEA
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, 'जवाबी कार्रवाई में भारतीय सशस्त्र बलों ने केवल चिन्हित सैन्य लक्ष्यों पर सटीक हमला किया. पाकिस्तान ने भारतीय एस-400 प्रणाली को नष्ट करने, सूरत और सिरसा में हवाई अड्डों को नष्ट करने के दावों के साथ लगातार दुर्भावनापूर्ण गलत सूचना अभियान चलाने का प्रयास किया है. भारत पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे इन झूठे दावों को स्पष्ट रूप से खारिज करता है.'
पाकिस्तान ने मेडिकल फैसिलिटी पर हमला किया: MEA
पाकिस्तान ने श्रीनगर, अवंतीपुरा और उधमपुर में चिकित्सा सुविधाओं पर हमला किया: कर्नल सोफिया कुरैशी
पाकिस्तान ने हमले के लिए हाई स्पीड मिसाइल का यूज किया: MEA
भारत-पाक सैन्य संघर्ष पर विदेश मंत्रालय की विशेष प्रेस वार्ता में कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, 'पाकिस्तानी सेना पश्चिमी सीमाओं पर लगातार हमला कर रही है. उसने भारत के सैन्य ठिकानों पर हमला करने के लिए ड्रोन, लंबी दूरी के हथियार, युद्धक हथियार और लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया है. भारत ने कई खतरों को बेअसर कर दिया, लेकिन पाकिस्तान ने 26 से अधिक स्थानों पर हवाई मार्ग से घुसपैठ करने की कोशिश की, और उन्होंने उधमपुर, भुज, पठानकोट, बठिंडा में वायुसेना के ठिकानों पर हमारे उपकरणों और कर्मियों को नुकसान पहुंचाया. उन्होंने पंजाब के वायुसेना बेस को निशाना बनाने के लिए रात 1:40 बजे हाई-स्पीड मिसाइलों का इस्तेमाल किया. उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं और स्कूलों पर भी हमला किया.'
पाकिस्तान उकसाने वाले कदम उठा रहा है: MEA
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, 'मैंने पहले भी कई मौकों पर कहा है कि पाकिस्तान की कार्रवाइयों ने उकसावे और तनाव को बढ़ाया है. जवाब में, भारत ने पाकिस्तान की ओर से इन उकसावे और तनाव को बढ़ाने वाली कार्रवाइयों का जिम्मेदाराना और संतुलित तरीके से बचाव किया है और प्रतिक्रिया दी है. आज सुबह, हमने इस उकसावे और तनाव बढ़ाने वाली कार्रवाई को दोहराया.'
भारत सरकार ने आज सुबह PAF के बेस पर हमले की पुष्टि की
भारत सरकार ने आज सुबह लड़ाकू विमानों से प्रक्षेपित किये गए सटीक हथियारों का उपयोग करते हुए नूर खान, रहमियार खान, रफीकी, मुरीद, सियालकोट और दो रडार ठिकानों पर हवाई हमलों की पुष्टि की है.
MEA की प्रेस ब्रीफिंग LIVE देखें
Barmer Attack LIVE: बाड़मेर में बाजार बंद कर लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील
बाड़मेर में हाई रेड अलर्ट जारी है. जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बड़े हमले की आशंका के चलते सभी शहरवासियों को दुकान एवं प्रतिष्ठान बंद कर सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है. इस वक्त बाड़मेर शहर में लगातार खतरे का सायरन बज रहा है.
Rajasthan Live News: हनुमानगढ़ में ग्रीन अलर्ट जारी
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में प्रशासन ने ग्रीन अलर्ट जारी कर दिया है. सुबह यहां पर रेड अलर्ट जारी किया गया था. हालांकि अब ग्रीन अलर्ट जारी होने के बावजूद भी स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी. प्रशासन की तरफ से नागरियों को सर्तक और सजग रहने के लिए कहा जा रहा है.
India Pakistan Tension: एयर रेड के दौरान क्या करें और क्या नहीं
Rajasthan News Live: श्रीगंगानगर में रेड अलर्ट जारी होने के बाद बाजार बंद
श्रीगंगानगर में रेड अलर्ट जारी होने के बाद प्रशासन ने बाजार बंद करवा दिए हैं. आमजन से घरों में रहने की अपील की जा रही है. सड़कें सुनसान हो गई हैं. पूरे जिले की बिजली सप्लाई भी काट दी गई है.
India Pakistan Tension LIVE: राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा की अपील
राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने शनिवार सुबह एक्स पर एक पोस्ट के जरिए लोगों से अपील की. उन्होंने लिखा, 'पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र में वर्तमान में उत्पन्न परिस्थितियों और बढ़ते तनाव को देखते हुए, मैं समस्त नागरिकों से अपील करता हूं कि आप सभी शांति एवं सुव्यवस्था बनाए रखने में सहयोग प्रदान करें. प्रशासनिक अधिकारियों का पूर्ण समर्थन करें तथा सरकार द्वारा जारी समस्त दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए एक जिम्मेदार एवं सजग नागरिक की भूमिका का निर्वहन करें.'
उन्होंने आगे लिखा, 'मेरे युवा साथियों से मैं विशेष अनुरोध करना चाहता हूं कि आप सभी जहां भी आवश्यकता प्रतीत हो, वहां प्रशासन एवं आमजन के सहयोग हेतु तत्परता से आगे आएं और निस्वार्थ सेवा भावना के साथ अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें. जय हिन्द! जय भारत! जय हिन्द की सेना!'
Rajasthan Live News: बीकानेर में मिला मिसाइल का खोल
बीकानेर जिले के कालू थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह मिसाइल का खोल मिला है. ग्रामीणों ने बताया कि रात करीब 3 बजे यहां तेज धमाके की आवाज सुनाई दी थी. इस खोल के बारे में ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद एक टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मलबे को अपने कब्जे में ले लिया.
पुलिस कमिश्नरेट में अस्थाई कन्ट्रोल रूम 'जय हिन्द नियन्त्रण कक्ष' स्थापित
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ ने बताया कि वर्तमान स्थिति के मध्यनजर पुलिस नियन्त्रण कक्ष एवं अभय कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर पुलिस आयुक्तालय जयपुर में अस्थाई कन्ट्रोल रूम ‘‘जयहिन्द नियन्त्रण कक्ष’’ स्थापित किया है.
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था डॉ0 रामेश्वर सिंह ने बताया कि इस व्हाट्सअप हेल्पलाईन बेसिक नंबर 0141-2366683 एवं व्हाट्सएप नंबर 9530422612 पर आमजन कॉल, मैसेज, फोटो ,वीडियो द्वारा आतंकवादी घटना से संबंधित सूचनाओं एवं अफवाहों को भिजवा सकते हैं.
यह नियंत्रण कक्ष पुलिस प्रशासन अग्निशमन एवं चिकित्सीय व्यवस्थाओं के मध्य समन्वय का कार्य 24*7 करेगा तथा हेल्पलाइन नंबर पर आने वाली कॉल्स पर प्रभावी कार्यवाई करवाना सुनिश्चित करेगा.
Rajasthan News Live: भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने 5.51 लाख रुपये NDF फंड में दिए
राजस्थान के वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ ने नेशनल डिफेंस फंड में 5 लाख 51 हजार रुपये की सहायता राशि दी है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद एक्स पर एक पोस्ट के जरिए दी है. राठौड़ ने लिखा है- 'मैंने देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाया है. आप भी इस मुहिम को आगे बढ़ाएं. जय हिंद, जय हिंद की सेना.'
Rajasthan News Live: चूरू जिले में रेड अलर्ट घोषित
राजस्थान के चूरू जिले में शनिवार सुबह डीएम अभिषेक सुराणाने हमले की आंशका के चलते रेड अलर्ट घोषित कर दिया है. प्रशासन की तरफ से आमजन से अपील की जा रही है कि वे बिना वजह घर से बाहर न निकलें. घरों के अंदर सुरक्षित स्थान पर रहें.
India Pakistan Tension LIVE: बाड़मेर में फिर मिला संदिग्ध ड्रोन का मलबा
राजस्थान के बाड़मेर जिले के एक अन्य स्थान से संदिग्ध ड्रोन या मिसाइल का मलबा मिला है. पाकिस्तान की तरफ से कल रात यहां हमले की नाकाम कोशिश की गई थी और स्थानीय लोगों ने तेज धमाकों की आवाज सुनी थी.
India Pakistan News LIVE: चित्तौड़गढ़ से बाड़मेर के लिए 3 दमकल रवाना
भारत-पाक तनाव के बीच बाड़मेर के लिए चित्तौड़गढ़ जिले से 3 दमकलों को रवाना कर दिया गया है. दो चित्तौड़गढ़ शहर और एक निम्बाहेड़ा से मंगाई गई है. तीनों फायर ब्रिगेड बाड़मेर में अलग-अलग स्थानों पर तैनात की जाएगी.
India Pakistan Attack LIVE: चित्तौड़गढ़ जिले के 9 स्थानों पर ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध
रावतभाटा में न्यूक्लियर पावर प्लांट, न्यूक्लियर फ्यूल कॉम्प्लेक्स, हेवी वॉटर प्लांट, राणा प्रताप सागर डैम, हाइड्रोलिक पावर प्रोजेक्ट, जालमुपुरा में इंडियन ऑयल टर्मिनल, श्रीसांवलियाजी मंदिर मंडफिया, चित्तौड़गढ़ किला और सैनिक स्कूल के 2 किमी क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने शनिवार सुबह आदेश जारी करते हुए सभी महत्वपूर्ण और संवेदनशील स्थान पर ड्रोन उड़ाने पर रोक लगा दी है.
Rajasthan News LIVE: श्रीगंगानगर में रेड अलर्ट घोषित
राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में एयर स्ट्राइक की संभावना के चलते शनिवार सुबह रेड अलर्ट घोषित किया गया है. आमजन से प्रशासन ने घर में ही रहने की अपील की है. इससे कुछ घंटे पहले बाड़मेर डीएम ने भी जिले में ड्रोन अटैक की संभावना के चलते रेड अलर्ट जारी किया था.
Rajasthan News Live: जैसलमेर में आसमान से गिरी संदिग्ध वस्तु
राजस्थान के जैसलमेर में आसमान से एक संदिग्ध वस्तु गिरने के बाद जमीन में बड़ा गड्ढा हो गया है. शनिवार सुबह लोगों को जैसे ही इस बारे में पता लगा तो भीड़ मौके पर जुट गई. यह संदिग्ध वस्तु भणियाणा के जैमला में मिली है. जानकारी मिलते ही सांकड़ा थाना पुलिस और जैमला सरपंच अमानाराम मौके पर पहुंच गए हैं. बड़ी तादाद में ग्रामीण भी संदिग्ध वस्तु को देखने के लिए मौके पर पहुंच गए हैं. देखने में यह संदिग्ध वस्तु संभवत: मिसाइल लग रही है, जो मंजुरदीन नामक शख्स के घर के आंगन के पास गिरी है. घर की तारबंदी भी टूटी हुई है.
Barmer Attack Live: बाड़मेर के खेतों में मिले मिसाइल के अवशेष
राजस्थान के बाड़मेर जिले में शनिवार सुबह दो अलग-अलग खेतों से मिसाइल के अवशेष मिले हैं. जानकारी मिलते ही गिड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है और थानाधिकारी विशाल कुमार ने मिसाइल के खोल मिलने की पुष्टि की है.
Jaisalmer Attacked Live: कुछ भी संदिग्ध दिखे तो तुरंत पुलिस और प्रशासन को बताएं
जैसलमेर प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि अगर उन्हें अपने घर के आसपास कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या सामान दिखे तो तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दें. संदिग्ध वस्तु को छुने की गलती ना करें. उससे दूरी बनाए रखें और पुलिस के मौके पर पहुंचने का इंतेजार करें.
Jaisalmer Attacked Live: जैसलमेर में शनिवार और रविवार को भी खुलेंगे सभी बैंक
पाकिस्तान की तरफ से जैसमेर के सैन्य ठिकानों पर लगातार तीन दिन नाकाम ड्रोन स्ट्राइक के बाद वित्त मंत्रालय ने 10 मई (शनिवार) और 11 मई (रविवार) को जैसलमेर जिले की सभी बैंक की शाखाएं खुली रखने के आदेश जारी किए हैं. बैंक खुलने और बंद होने के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है. सभी बैंकों को निर्देश है कि वे सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित कर निर्बाध बैंकिंग एवं वित्तीय सेवा लोगों को प्रदान करें.