Rajasthan News Live Updates, 29 January 2026: राजस्थान की चर्चित साध्वी प्रेम बाईसा की बुधवार (28 जनवरी) को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला गरमा गया है. इस मामले में आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने हाई लेवल कमेटी से जांच की मांग की है. साध्वी तब चर्चा में आई थी कि जब पिछले साल एक पुरुष के साथ गले मिलते हुए उनका वीडियो वायरल हुआ था. साध्वी ने इसे ब्लैकमेलिंग और बदनाम करने की साजिश बताते हुए एफआईआर भी दर्ज कराई थी.
वहीं, गुरुवार (29 जनवरी) से राजस्थान विधानसभा में जोरदार बहस देखने को मिल सकती है. राज्यपाल के अभिभाषण पर कांग्रेस सत्ताधारी दल बीजेपी को घेरने का मूड में है. राज्यपाल के अभिभाषण पर तीन दिन चर्चा होगी. इस बार बजट सत्र करीब 3 सप्ताह चलने की संभावना है. सत्र में डिस्टर्ब्ड एरिया एक्ट, पंचायती राज संस्थाओं और नगरीय निकायों के चुनावों को लेकर विधेयक पेश हो सकते हैं. इन बिलों पर सदन के हंगामेदार रहने के आसार है. 11 फरवरी को वित्त मंत्री दिया कुमारी बजट पेश करेगी.
मौसम विभाग ने भी प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. अलर्ट के अनुसार सुबह और रात के समय विजिबिलिटी कम रह सकती है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित होने की आशंका है. श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, जयपुर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, सवाई माधोपुर और करौली जिलों में कोहरे का असर ज्यादा रहने की संभावना है. इन इलाकों में सुबह के समय दृश्यता काफी कम हो सकती है.
'मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना' में गंभीर खामियां
'मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना' में गंभीर खामियां सामने आई हैं. पिछले 4 महीनों के भीतर 48 करोड़ रुपए से अधिक के इलाज के क्लेम खारिज कर दिए गए हैं. इस मामले को गंभीर मानते हुए चिकित्सा शिक्षा विभाग ने प्रदेश के 28 सरकारी अस्पतालों को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है.
चिकित्सा शिक्षा विभाग के आयुक्त नरेश कुमार गोयल ने बताया कि अस्पतालों में समय पर और सही तरीके से क्लेम प्रक्रिया पूरी नहीं की गई. कई मामलों में इलाज से जुड़े दस्तावेज अधूरे भेजे गए तो कई मामलों में तय समय सीमा में क्लेम अपलोड ही नहीं किया गया. बीमा कंपनी के क्लेम खारिज किए जाने के बाद भी कई अस्पतालों ने सुधार कर दोबारा क्लेम भेजने की कोशिश नहीं की.
विभागीय दस्तावेजों के मुताबिक, क्लेम रिजेक्शन दर 48.38 प्रतिशत तक पहुंच गई, जिससे विभाग ने गंभीर माना है. इस तरह की लापरवाही से राज्य सरकार को हर महीने करोड़ों रुपये का आर्थिक नुकसान हो रहा है.
कोहरे की चादर में लिपटा कोटपूतली
कोटपूतली-बहरोड़ में घना कोहरा छाया है. कोहरे के चलते जनजीवन प्रभावित रहा. विजिबिलिटी बेहद कम रही, हालात ऐसे थे कि 10 मीटर की दूरी पर भी कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. हाईवे पर वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर रेंगते हुए वाहन निकालने पड़े. कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लिया. कोहरे और ओस की बूंदों से फसलों को लाभ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे किसानों के चेहरे खिले हैं.

सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस की रणनीति तैयार
कांग्रेस ने विधानसभा में सरकार को घेरने की रणनीति तैयार कर ली है. जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक के दौरान चर्चा हुई. कांग्रेस के मुख्य सचेतक रफीक खान ने कहा कि सरकार हर मोड़ पर विफल है और उसके पास जनता के सवालों का कोई जवाब नहीं है. चाहे शिक्षा का मुद्दा हो, बिजली और पानी से जुड़े सवाल हों या फिर बुनियादी सुविधाओं के विषय हों, सरकार हर मोर्चे पर असफल साबित हुई है.
उन्होंने कहा कि मनरेगा के मामले में भी सरकार पूरी तरह विफल है. भाजपा ने मनरेगा की हत्या की है और कांग्रेस मनरेगा के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं होने देगी. मनरेगा का मूल स्वरूप वापस लाया जाएगा और इस मुद्दे पर सरकार को सदन में घेरा जाएगा.
SIR को लेकर कहा कि जिस तरह से फॉर्म बांटे गए, उन्हें किसने रिसीव किया, इसका कोई अता-पता नहीं है. भाजपा की सरकार में ब्यूरोक्रेसी डरी हुई है और दबाव में काम कर रही है.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि उत्तर दिशा से चलने वाली तेज हवाओं के कारण तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. इसके अलावा, 31 जनवरी और एक फरवरी को राज्य के उत्तरी व पूर्वी भागों में एक और नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. जिसके प्रभाव से कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. यहां क्लिक कर पढ़ें राजस्थान के मौसम का हाल.