Rajasthan News: जलते ट्रक का पीछा कर लाईं शहर से बाहर और बचा ली ट्रक ड्राइवर की जान, SI शिमला जाट का वीडियो वायरल

Jodhpur Truck Fire: महिला एसआई की बहादुरी की हर कोई तारीफ कर रहा है. सोशल मीडिया पर उनकी इस बहादुरी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी जान की परवाह किए बिना आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जोधपुर की महिला SI शिमला जाट ने बहादुरी की मिसाल क़ायम की है.

SI Shimla Jat Viral Video: पिछले दिनों जोधपुर में पाली-जोधपुर बाईपास पर एक ट्रक में अचानक आग लग गई थी, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी. यह ट्रक जन्मदिन पार्टी के सामान से भरा हुआ था और किसी वजह से आग लगी और आग तेजी से फैल रही थी. इसी बीच दबंग सब-इंस्पेक्टर (SI) शिमला जाट ने सूझबूझ और हिम्मत का परिचय दिया.

सब-इंस्पेक्टर ने अपनी कार से जलते ट्रक का पीछा किया और जीप के लाउडस्पीकर से चालक को निर्देश दिए कि वह ट्रक को हाईवे से हटाकर किसी सुनसान जगह पर ले जाए जिससे अन्य वाहनों और लोगों को खतरे से बचाया जा सके.

पानी के पाइप से आग बुझाने में जुट गईं

एसआई शिमला जाट ने न केवल ट्रक चालक को सुरक्षित बाहर निकाल  बल्कि आग बुझाने के लिए भी पूरी कोशिश की. वह खुद ट्रक के ऊपर चढ़ गईं और पानी के पाइप से आग बुझाने में जुट गईं. इस दौरान फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची लेकिन शिमला जाट ने अपनी हिम्मत और तत्परता से आग पर काबू पाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 

महिला एसआई की बहादुरी की हर कोई तारीफ कर रहा है. सोशल मीडिया पर उनकी इस बहादुरी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी जान की परवाह किए बिना आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें -

 नितिन गडकरी की बड़ी घोषणा, जैसलमेर-बाड़मेर में बनेगा टू-लेन हाईवे, बेनीवाल ने जताया आभार

इस बार ख़ास है राजस्थान दिवस, CM भजनलाल ने दीं कई सौगातें, किसानों के खातों में 137 करोड़ ट्रांसफर