
Rajasthan Diwas: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की अभिनव पहल के कारण इस बार राजस्थान दिवस, बीकानेर सहित पूरे प्रदेश के लिए खास बन गया है. यह पहला अवसर है जब, राजस्थान दिवस पर पूरे सप्ताह, प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम हो रहे हैं. जिनमें स्वयं मुख्यमंत्री मौजूद रहकर प्रदेशवासियों को अनेक सौगातें दे रहे हैं.
इसी श्रृंखला में राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के दूसरे दिन बुधवार को बीकानेर में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन और किसान उत्पादक संगठन कार्यक्रम आयोजित हुआ. समारोह में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए हजारों किसान के लिए यह सम्मेलन यादगार साबित हुआ.
सम्मेलन के लिए बीकानेर आए मुख्यमंत्री का किसानों ने पलक-पावड़े बिछाकर स्वागत किया, तो मुख्यमंत्री ने भी किसानों को अनेक सौगातें दी. उन्होंने 30 हजार किसानों के बैंक खातों में 137 करोड़ रुपए का अनुदान हस्तांतरित किया. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि राशि में वृद्धि एवं मुख्यमंत्री थार सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के दिशा-निर्देश जारी किए. मंगला पशु बीमा योजना में लाभान्वितों का दायरा बढ़ाया.
पीएमएफएमई योजना के चेक वितरित किए
पशुधन निःशुल्क आरोग्य योजना के अन्तर्गत निःशुल्क उपलब्ध करवाये जा रहे औषधियों व टीकों की संख्या बढाकर 200 किए जाने तथा कृषि एवं उद्यानिकी विभाग से जुड़े दिशा-निर्देश जारी किए गए. ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए बैल से खेती करवाए जाने पर 30 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि के दिशा-निर्देश जारी किए. पीएमएफएमई योजना के तीन एफपीओ को अनुदान तथा एक शेयर मनी के चैक वितरित किए.
बजट में भी मिली थी अपार सौगातें
यह राजस्थान दिवस बीकानेर वासियों के लिए बेहद खास रहा. जहां गत वर्ष मुख्यमंत्री ने बीकानेर को बीकानेर विकास प्राधिकरण की सौगात दी, वहीं इस वर्ष कोटगेट और सांखला फाटकों की दशकों पुरानी समस्याओं के समाधान की राह आसान हुई है. एक बार फिर बजट घोषणाओं के साथ ही इनका क्रियान्वयन भी शुरू हो गया है.
राज्य सरकार के मंत्री और प्रभारी सचिव इनकी समीक्षा कर चुके हैं. जिला प्रशासन द्वारा इनकी नियमित समीक्षा की जा रही है. इसी प्रकार नहरी तंत्र सुदृढ़ीकरण, नए जीएसएस निर्माण, सड़कों की स्वीकृति जैसी ऐतिहासिक घोषणाओं के कारण आमजन का सरकार के प्रति विश्वास और अधिक प्रगाढ़ हुआ है.
रोजगार सहायता शिविर से युवाओं को मिला संबल
युवाओं को रोजगार के पर्याप्त अवसर देना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है. इसे ध्यान रखते हुए राज्य सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में भारतीय की जा रही हैं. वहीं राजस्थान दिवस साप्ताहिक समारोह के दौरान जिलों में रोजगार सहायता शिविर भी आयोजित किया जा रहे हैं. इसी श्रृंखला में बीकानेर में 27 मार्च को यह सिविल आयोजित हुआ. इस दौरान निजी क्षेत्र के बड़े नियोक्ताओं ने भाग लिया. युवाओं का स्थानीय और अन्य स्थलों पर रोजगार के लिए प्राथमिक चयन किया गया.
यह भी पढ़ें - नितिन गडकरी की बड़ी घोषणा, जैसलमेर-बाड़मेर में बनेगा टू-लेन हाईवे, बेनीवाल ने जताया आभार