Rajasthan News: लग्जरी कारों में बैठ कर आतीं, ख़बरें देख कर धार्मिक प्रोग्रामों में करती थीं चेन स्नैचिंग, 5 गिरफ़्तार 

Chain Snatching Gang Busted: गिरोह लगभग एक ही परिवार के सदस्यों से बना है, सभी की लाइफस्टाइल शानदार है और लग्जरी कारें मेंटेन करते हैं. परिवार के कुछ युवक लगातार खबरों पर नज़रें रखते हैं और खबरों के माध्यम से यह पता लगाते हैं कि कहां पर कोई बड़ा धार्मिक आयोजन होने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुलिस की गिरफ्त में महिला गैंग

Jhalrapatan News: झालरापाटन पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए महिलाओं के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो लग्जरी कारों में बैठकर खासतौर पर धार्मिक कार्यक्रमों को अपना निशाना बनाते हुए महिलाओं के गले से चेन खींचने की वारदातों को अंजाम देती थी. इस ग्रुप की महिलाओं द्वारा बीते दिनों झालरापाटन के आनंद धाम मंदिर आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम तथा भगवान द्वारकाधीश की परिक्रमा के दौरान बड़ी तादाद में चेन स्नेचिंग की गई थी तभी से झालरापाटन पुलिस इनके पीछे लगी हुई थी.

10 दिनों की मेहनत के बाद मिला परिणाम

द्वारकाधीश मंदिर और आनंद धाम मंदिर में हुई वारदातों को लेकर पुलिस लगातार मामले में छानबीन कर रही थी, ऐसे में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिलाओं की पहचान मध्य प्रदेश के मनासा के गांव हाड़ी पिपली निवासी महिलाओं के रूप में हुई, जिसके बाद पुलिस की टीम वहां पहुंची और 10 दिनों तक लगातार पूरे मामले में निगरानी की.

पुलिस टीम को पता लगा की धार मध्य प्रदेश के धार में एक बड़ा धार्मिक आयोजन हो रहा है जिसमें महिलाएं वारदात करने पहुंचेंगी पुलिस की सूचना सही निकली और महिलाएं धार के लिए अपनी लग्जरी कारों के माध्यम से रवाना हुईं जहां पर पुलिस की टीम भी उनके पीछे पहुंची और महिलाओं को हिरासत में ले लिया. महिलाएं पहले तो लगातार इंकार करती रहीं लेकिन जब उनको सीसीटीवी फुटेज दिखाए गए तब उन्होंने वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया.

खबरें देख कर चुनते थे जगह

गिरोह लगभग एक ही परिवार के सदस्यों से बना है, सभी की लाइफस्टाइल शानदार है और लग्जरी कारें मेंटेन करते हैं. परिवार के कुछ युवक लगातार खबरों पर नज़रें रखते हैं और खबरों के माध्यम से यह पता लगाते हैं कि कहां पर कोई बड़ा धार्मिक आयोजन होने वाला है.

Advertisement

फिर उसके हिसाब से ही फिर वारदात के लिए जगह का चुनाव करते हैं और गिरोह के सभी सदस्य एक पुरुष और दो महिलाएं एक कर से वारदात को अंजाम देने के लिए रवाना होते हैं. प्रत्येक कार में एक पुरुष और दो महिलाएं सवार होकर गंतव्य तक पहुंचाते हैं और वारदातों को अंजाम देते हैं.

पांच महिलाओं सहित साथ गिरफ्तार

पुलिस ने पूरे मामले में कार्यवाही करते हुए निक्की पिता गोपाल मालवीय, शुभम पिता विजय मालवीय, सुगना बाई पत्नि हिरालाल मालवीय उम्र 45, श्याम् बाई पत्नि शम्भू मालवीय उम 40 साल, निशा पत्नि नितेश मालवीय उम्र 25 साल, टीना पत्नि अनिकेत मालवीय उम्र 35 साल, जया पत्नि रोहित मालवीय उम्र 25 साल, को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक ब्रेजा और एक वेन्यू कार बरामद की है.

Advertisement

यह भी पढ़ें - चलती ट्रेन में चोरी करने वाली हरियाणा की 'सांसी गैंग' का भंडाफोड़ , 40 लाख के आभूषण बरामद

Topics mentioned in this article