
Rajasthan News: चित्तौड़गढ़ जीआरपी पुलिस ने चलती ट्रेन में बैग में चीरा लगाकर चोरी करने वाली हरियाणा की कुख्यात सांसी गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से करीब 40 लाख रुपए के सोने और डायमंड के आभूषण बरामद किए हैं. यह मामला 9 फरवरी 2025 को जीआरपी चित्तौड़ थाने में दर्ज हुआ था.
सूरत निवासी पायल जैन ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह सूरत से भीलवाड़ा पारिवारिक समारोह में आ रही थीं, तभी अज्ञात बदमाशों ने उनके बैग में चीरा लगाकर सोने और डायमंड के आभूषण चोरी कर लिए. मामले की गंभीरता को देखते हुए जीआरपी एसपी के निर्देश पर SHO चित्तौड़गढ़ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. जांच के दौरान सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, जिससे पता चला कि चोरी हरियाणा की कुख्यात सांसी गैंग ने की है.
पुलिस ने ज़ब्त किए डायमंड और गोल्ड
जीआरपी डिप्टी राम अवतार चौधरी के मुताबिक़ पुलिस टीम ने 10 दिन तक हरियाणा के रोहतक और भिवानी शहरों में जांच की. इस दौरान हरियाणा निवासी मनीष उर्फ विक्की पर शक हुआ, जिसे गांव से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में मनीष ने चोरी की वारदात कबूल की और अपने तीन साथी रोहतास, प्रदीप उर्फ संदीप और राहुल का नाम भी बताया. पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो सोने की हार, दो सोने के टॉप्स और दो डायमंड टॉप्स बरामद किए हैं.
जीआरपी पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस गैंग ने और कितनी वारदातों को अंजाम दिया है.
यह भी पढ़ें - नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को स्पीकर ने सवाल करने रोका, राजस्थान विधानसभा में भारी हंगामा