Ranmal Singh Passed Away: राजस्थान के सबसे बुजुर्ग पूर्व विधायक रणमल सिंह का निधन, 102 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Sikar Former MLA Died: पूर्व विधायक रणमल सिंह अपने राजनीतिक जीवन से पहले (1 जुलाई 1941 से 29 फरवरी 1944 तक) शिक्षक भी रह चुके हैं. शिक्षा के क्षेत्र में काम करने के बाद उन्होंने टीचर के पद से त्यागपत्र दे दिया और जयपुर प्रजामंडल में शामिल हुए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रणमल सिंह का फाइल फोटो.

Rajasthan News: राजस्थान के सबसे बुजुर्ग पूर्व विधायक, स्वतंत्रता सेनानी और शेखावटी के बड़े किसान नेता रहे रणमल सिंह का बुधवार सुबह 9 बजे 102 साल की उम्र में निधन हो गया. वे सीकर जिले में स्थित अपने पैतृक गांव कटराथल में परिवार संग रह रहे थे. आज सुबह उनके निधन की सूचना मिलने से शेखावटी समेत पूरे प्रदेश में शोक की लहर छा गई.

1977 में बने थे सीकर के विधायक

रणमल सिंह वर्ष 1977 से 1980 तक सीकर के विधायक रह थे. इसके साथ ही वे पांच बार 1955 से 1992 तक ग्राम पंचायत के सरपंच रहे. वहीं 1965 से 1977 तक वे पिपराली पंचायत समिति के प्रधान के पद पर भी रहे थे. इतना ही नहीं, बड़े किसान नेता के रूप में पहचान रखने वाले रणमल सिंह कृषि उपज मंडी, सहकारी समिति व ग्राम सेवा सहकारी समिति सहित कई अन्य पदों पर भी रह चुके हैं. 

रणमल सिंह पिछले लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे. पिछले दिनों सीकर दौरे पर आए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी किसान नेता रणमल सिंह के घर पर जाकर उनसे मुलाकात की थी.

टीचर के साथ सेनानी भी रहे

पूर्व विधायक रणमल सिंह अपने राजनीतिक जीवन से पहले (1 जुलाई 1941 से 29 फरवरी 1944 तक) शिक्षक भी रह चुके हैं. शिक्षा के क्षेत्र में काम करने के बाद उन्होंने टीचर के पद से त्यागपत्र दे दिया और जयपुर प्रजामंडल में शामिल हुए. वे 1947 से 31 दिसंबर 1974 तक भारतीय सेना में सेनानी भी रह चुके हैं. वे प्रदेश के बड़े किसान नेता और सबसे बुजुर्ग विधायक थे. 

ये भी पढ़ें:- क्या है 'रैट-होल माइनिंग' तकनीक जिससे आर्यन को बोरवेल से बाहर निकालने की हो रही है जद्दोजहद ?

Advertisement