Rajasthan: 'एक तरफ आएगा जवान भाई का पार्थिव शरीर, दूसरी तरफ उठेगी बहन की डोली' मातम में डूबा फलोदी का पूरा गांव 

रामचंद्र भारतीय सेना के जवान थे. उनकी तैनाती जम्मू कश्मीर में थी. जहां उनकी शहादत हो गई. गुरुवार को उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रामचंद्र जम्मू कश्मीर में शहीद हो गए.

Phalodi News: राजस्थान के फलोदी से एक दिल दुखाने वाली खबर आई है. भारतीय सेना में 125 टीए सैनिक (सिपाही) उपखंड क्षेत्र के श्रीकृष्णनगर धर्मादा टांका निवासी रामचन्द्र (25) पुत्र गोपीराम गोरछियां जम्मू कश्मीर में शहीद हो गए. जानकारी के मुताबिक़ रामचंद्र का पार्थिव शरीर बुधवार को उनके पैतृक गांव में पहुंचेगा. 

जवान की शहादत का दुःख तो था ही लेकिन इस दिन शहीद की बहन (ताऊ की बेटी) शादी भी है. ऐसे में एक तरफ़ जहां रामचंद्र की पार्थिव देह घर पहुंचेगी तो दूसरी तरफ बहन की डोली घर से उठेगी. इस ग़मग़ीन माहौल से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है. बहन की शादी की जगह अब बदल कर उसके ननिहाल में करवाई जायेगी. 

Advertisement

रामचंद्र के पिता कहते हैं कि उनके बेटे ने उनसे कहा था कि वो अपनी बहन की शादी में आएगा. रामचंद्र आया तो लेकिन उसका पार्थिव शरीर घर आया.  खबर ले मुताबिक़ राजकीय सम्मान के साथ फलोदी-नागौर राजमार्ग श्रीकृष्णनगर धर्मांदा टांका 33 केवी जीएसएस के पास पैतृक भूमि में अंतिम संस्कार किया जाएगा. 

Advertisement
Advertisement

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी जवान की शाहदत पर दुःख जताया है, उन्होंने 'एक्स' लिखा, ''कर्तव्य पथ पर माँ भारती की सेवा करते हुए जम्मू कश्मीर में वीरगति को प्राप्त फलोदी जिले के श्रीकृष्णनगर धर्मांदा टांका निवासी भारतीय सेना के वीर जवान श्री रामचन्द्र गोरछिया जी की शहादत का समाचार सुनकर मन अत्यंत दुखी है. प्रभु श्री राम शहीद जवान की पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें व शोकाकुल परिवार को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!

यह भी पढ़ें - 'मैं अपनी पार्टी से नाराज़ हूं' कांग्रेस MLA इंदिरा मीणा बोलीं- हमारी सरकार आई तो भाजपा वालों का इलाज करेंगे