Rajasthan: सरकारी जमीन पर सरसों की फसल के बीच अफीम की खेती, पुलिस ने 3000 पेड़ कटवाए

ग्रामीणों के मुताबिक रामवृक्ष का पूरा गांव के जंगलों में करीब 14 हेक्टेयर सरकारी भूमि पर अफीम की खेती पकड़ी गई है. जिसके चारों ओर सरसों की फसल खड़ी हुई थी. थाना प्रभारी राम अवतार मीणा को मिली सूचना के बाद अफीम की खेती का पर्दाफाश किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अफीम की खेती को पुलिस ने पकड़ा

Dholpur News: धौलपुर के आंगई थाना पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी छिपे हो रही अफीम की खेती का पर्दाफाश किया है. थाना क्षेत्र के रामबख्श का पूरा गांव के जंगलों में सिवायचक भूमि पर मिली अफीम की खेती के बाद पुलिस ने सभी पौधों को जब्त कर लिया है. जिनका वजन करीब 2940 किलो है. जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपए में बताई जा रही है. एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश पर आंगई थाना प्रभारी रामावतार मीना द्वारा की गई कार्रवाई जिले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है.

रात भर प्रशासन ने की पेड़ों की कटाई 

ग्रामीणों के मुताबिक रात को भारी संख्या में पुलिस गांव में पहुंच गई थी. जहां सरसों के खेतों के बीच सिवाइचाक भूमि पर अफीम की खेती पकड़ी गई. बड़ी मात्रा में अफीम खेती मिलने पर पुलिस के साथ प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी गई. जिस पर अलग-अलग जगह से पहुंचे अधिकारियों की देखरेख में रात भर पेड़ों की कटाई की गई. पेड़ों को काटने के बाद प्रशासन और पुलिस के उच्च अधिकारियों की देखरेख में होना सील पैक किया गया है. पुलिस द्वारा करीब 2900 किलो के अफीम के पेड़ जब्त किए गए हैं. जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है. पेड़ों को जब्त करने के साथ पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई जारी है.

Advertisement

सरकारी भूमि पर हो रही थी खेती

ग्रामीणों के मुताबिक रामवृक्ष का पूरा गांव के जंगलों में करीब 14 हेक्टेयर गैर मुमकिन सिवायचक भूमि पर अफीम की खेती पकड़ी गई है. जिसके चारों ओर सरसों की फसल खड़ी हुई थी. थाना प्रभारी राम अवतार मीणा को मिली सूचना के बाद अफीम की खेती का पर्दाफाश किया गया है.

Advertisement

आरोपियों की पहचान में जुटी पुलिस

देर रात को की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस ने अफीम के पेड़ों को काटकर जब्त कर लिया है. पुलिस को सरकारी भूमि पर अफीम की खेती मिली है. जिसको लेकर खेती करने वाले आरोपी की पहचान की जा रही है. थाना प्रभारी राम अवतार ने बताया एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें- कोटा में कोचिंग संस्थानों के लिए नई गाइडलाइन जारी, अब 5 घंटे से ज्यादा की नहीं होगी क्लास