Rajasthan: गाड़ी पर लगा था एंटी करप्शन का स्टीकर, पुलिस को अंदर मिली 2 किलो से ज्यादा अफीम

राजस्थान के हनुमानगढ़ में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक बुलेरो से 2 किलो से ज्यादा अफीम बरामद की. गाड़ी पर एंटी करप्शन जैसे भ्रामक स्टीकर लगे थे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हनुमानगढ़ में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक बुलेरो से 2 किलो से ज्यादा अफीम बरामद की.

Rajasthan News: राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में टाउन थाना पुलिस ने मेगा हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान नशा तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा किया. शेरगढ़ चौकी के पास देर शाम पुलिस टीम ने संदिग्ध स्कॉर्पियो गाड़ी को रुकवाया. वाहन पर लगे स्टीकरों ने पुलिस का ध्यान खींचा.

भ्रामक स्टीकर से छिपा रहा था सच

गाड़ी के आगे और पीछे “एंटी करप्शन क्राइम एंड ह्यूमन प्रोटेक्शन” के स्टीकर लगे थे जो देखने में सरकारी एजेंसी जैसे लग रहे थे. पूछताछ में चालक के जवाब संदिग्ध लगे तो पुलिस ने तलाशी ली. तलाशी में 2 किलो 113 ग्राम अफीम बरामद हुई जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है.

आरोपी गिरफ्तार

मौके से जोधपुर क्षेत्र निवासी केशा राम को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के पास से इसी नाम के संगठन का परिचय पत्र भी मिला. वह खुद को संगठन का सदस्य बता रहा था. पुलिस अब इस संगठन की असलियत की भी जांच कर रही है.

पुलिस टीम की भूमिका

कार्रवाई टाउन थाना के उपनिरीक्षक राम केर ने अपनी टीम के साथ की. इस ऑपरेशन में कांस्टेबल महेंद्र गोदारा की विशेष भूमिका रही. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement

जांच में खुलेंगे और राज

मामले की आगे की जांच रावतसर सीआई ईश्वरानंद को सौंपी गई है. पुलिस तस्करी में शामिल अन्य लोगों की भूमिका अफीम की सप्लाई चेन और “एंटी करप्शन क्राइम एंड ह्यूमन प्रोटेक्शन” संगठन की वैधता व गतिविधियों की भी पड़ताल कर रही है. पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और आगे और खुलासे संभव हैं.

यह भी पढ़ें- राजस्थान के कई कांग्रेस नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी, UP-बिहार में जिलाध्यक्ष चुनने के लिए बने पर्यवेक्षक