Rajasthan: संभाग से फिर जिले में तब्दील हुआ BJP का गढ़ कहे जाने वाला पाली, आमजन के सपनें हुए चकनाचूर

Rajasthan: 7 अगस्त को अपनी दूसरी वर्षगांठ मनाने से पहले ही पाली संभाग से जिला बन गया है. यह संभाग पाली, जालौर, सिरोही और सांचौर जिलों को मिलाकर बनाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Pali

Pali News: राजस्थान में 13 दिन पहले भजनलाल सरकार ने कांग्रेस की गहलोत सरकार के दौरान बनाए गए नए जिलों में से 9 जिलों और 3 संभागों को खत्म कर दिया है, जिसमें पाली भी एक है. पाली को गहलोत सरकार ने मार्च 2023 में संभाग का दर्जा दिया था. जिसके बाद से लोगों में खुशी की लहर थी. और वे जल्द ही इसकी दूसरी वर्षगांठ मनाने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही राज्य सरकार ने इसे खत्म कर दिया. 7 अगस्त को पाली जिला अपनी दूसरी वर्षगांठ मनाने वाला था.

चार जिलों को जोड़ कर बनाया था पाली को संभाग मुख्यालय 

अशोक गहलोत सरकार ने पाली के साथ जालौर, सिरोही और नवगठित सांचौर जिले को मिलाकर पाली संभाग का गठन किया था. पाली संभाग की घोषणा 17 मार्च 2023 को की गई थी, जबकि अधिसूचना 4 अगस्त 2023 को जारी हुई, जिसके बाद 7 अगस्त 2023 को यह संभाग मुख्यालय के रूप में काम करना शुरू कर देगा.

Advertisement

513 दिन ही संभाग का दर्जारख पाया बरकरार

 कांग्रेस सरकार के समय बना नया संभाग पाली सिर्फ 513 दिन ही संभाग का दर्जा बरकरार रख पाया. पाली संभाग बनने के बाद आम लोगों की विकास और सुविधाओं की उम्मीद एक बार फिर टूट गई. दोबारा जिला बनने के बाद पाली जोधपुर संभाग का हिस्सा बन जाएगा.वहां से आम लोगों को संभाग स्तर के कामों के लिए एक बार फिर दौड़ लगानी पड़ेगी.

डाक बंगले को तैयार करके बनाया गया था संभागीय आयुक्त कार्यालय

संभाग बनने के बाद 7 अगस्त 2023 को यूआईटी कार्यालय में इसका  मुख्यालय शुरू किया गया. इसकी पहली संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी को बनाया गया. वे 17 फरवरी 2024 तक यहां संभागीय आयुक्त रहीं. उसके बाद डॉ प्रतिभा सिंह ने दूसरी महिला संभागीय आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाला. कुछ समय बाद डाक बंगला पूरी तरह तैयार हो गया. जिसे संभागीय आयुक्त कार्यालय बना दिया गया. उसके बाद 17 फरवरी 2024 को डॉ प्रतिभा सिंह का जोधपुर तबादला होने पर उन्हें पाली संभागीय आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया, यहां अभी अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सहित 5 का स्टाफ है. 

Advertisement

जोधपुर संभाग मुख्यालय से जिलों की दूरी

जोधपुर से जालोर की दूरी 137
जोधपुर से सिरोही की दूरी179
जोधपुर से पाली की दूरी 66
जोधपुर से सांचौर की दूरी 250
जोधपुर से बाड़मेर की दूरी 197
जोधपुर से जैसलमेर की दूरी 266

Advertisement

किराए पर चल रहा है आईजी कार्यालय

इसके बाद 7 अगस्त 2023 को ही पाली में डीआईजी कार्यालय शुरू किया गया जिसमें राघवेंद्र सुरासा पाली संभाग के पहले डीआईजी बने. उसके बाद डीआईजी ओमप्रकाश मेघवाल और 16 अगस्त 2024 को प्रदीप मोहन शर्मा ने डीआईजी का पदभार संभाला, हालांकि आईजी कार्यालय फिलहाल किराए पर चल रहा है. 

अब नगर निगम पर भी मंडरा रहा खतरा

इस झटके के बाद पाली नगर निगम को लेकर नई आशंकाएं गहरा गई हैं. सरकार इसी साल 10 जुलाई को गठित नगर निगम को फिर से नगर परिषद घोषित कर सकती है. क्योंकि डीएलबी की गाइडलाइन के अनुसार नगर निगम के लिए संभागीय मुख्यालय और 5 लाख से अधिक की आबादी जरूरी है. जबकि पाली शहर की आबादी फिलहाल करीब सवा तीन लाख ही है. हालांकि नगर निगम का गठन इसी सरकार ने किया था, इसलिए इसके बने रहने की उम्मीद है. इसके साथ ही जालौर से अलग होकर नया जिला बने सांचौर से भी जिले का दर्जा छीनकर उसे फिर से जालौर में मिला दिया गया है। पिछले साल पाली से हटाकर नए जिले ब्यावर में शामिल किए गए जैतारण और रायपुर पहले की तरह ब्यावर में ही रहेंगे.

पाली संभाग मुख्यालय से जिलों की दूरी

पाली से जालोर की दूरी 101

पाली से सिरोही की दूरी 116

पाली से सांचौर की दूरी 234

पाली से जोधपुर की दूरी 66

11 दिन से धरना प्रदर्शन कर रही है संभाग बचाओ संघर्ष समिति 

पाली से संभाग का दर्जा छीन लेने के बाद से करीब 11 दिन से कोर्ट परिसर के बाहर संभाग बचाओ संघर्ष समिति की ओर से धरना प्रदर्शन किया गया जा रहा है. कोर्ट के बाहर ही समिति की ओर से टेंट में धरना दिया गया है,  वही दूसरी तरफ जिला कॉंग्रेस कमेटी की ओर से भी पाली संभाग को यथावत रखने को लेकर मुख्यालय पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: कोटा स्टूडेंट सुसाइड मामले में ADM का बड़ा एक्शन, एंटी हैंगिंग डिवाइस न होने पर पीजी किया सीज

Topics mentioned in this article