Paper Leak Case: 60 लाख रुपये में जेल प्रहरी परीक्षा का बेचा था पेपर, SOG ने TCS कंपनी के मैनेजर को किया गिरफ्तार

जगजीत ने परीक्षा के पेपर दोस्तों को बेचने के लिए दिया था. उन्होंने हरियाणा के एक गैंग को संदीप कादियान के माध्यम से 60 लाख में रुपये बेचा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
60 लाख रुपये में जेल प्रहरी परीक्षा का बेचा था पेपर

Rajasthan Paper Leak: राजस्थान में अलग-अलग भर्ती से जुड़ी परीक्षाओं के पेपर लीक मामले में एक के बाद एक ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. सोमवार को एसओजी ने जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2018 पेपर लीक मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. एसओजी ने टीसीएस कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद कार्यरत जगजीत सिंह को गिरफ्तार किया है. जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2018 में टीसीएस के माध्यम से ही करवाई गई थी. एसओजी की जांच में खुलासा हुआ है कि जगजीत सिंह ने अपने साथ करण कुमार और देब्रत के साथ परीक्षा का पेपर लीक किया था. 

परीक्षा से पहले लीक हुआ था पेपर

एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि आरोपी ने परीक्षा से पहले पेपर लीक कर दिया था. एसओजी ने तत्कालीन प्रोजेक्ट मैनेजर जगजीत व करण कुमार को गिरफ्तार किया है. ये दोनों झारखंड के जमशेदपुर के निवासी हैं और दोस्त हैं. मामले में एसओजी ने आरोपी संदीप कादियान को गिरफ्तार किया था, जिससे पूछताछ में सामने आया कि जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी उपलब्ध कराने के संबंध में उसकी बैठक जमशेदपुर के करण कुमार से हुई.

Advertisement

नोएडा से TCS का मैनेजर गिरफ्तार

खुलासे पर आरोपी करण को देहरादून से पकड़ा गया. करण ने पूछताछ में बताया कि जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2018 के पेपर उसे उस समय टीसीएस कंपनी में कार्यरत प्रोजेक्ट मैनेजर जगजीत ने उपलब्ध करवाये थे. परीक्षा कराने का जिम्मा सरदार पटेल विश्वविद्यालय जोधपुर द्वारा टीसीएस कंपनी को दिया गया था. जगजीत को नोएडा से गिरफ्तार किया गया. दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. 

Advertisement

60 लाख रुपये में बेचा था पेपर

जांच में यह भी पता चला कि जगजीत ने परीक्षा के पेपर दोस्तों को बेचने के लिए दिया था. उन्होंने हरियाणा के एक गैंग को संदीप कादियान के माध्यम से 60 लाख में रुपये बेचा. जेल प्रहरी सीधी भर्ती में ऑनलाइन परीक्षा अक्टूबर, 2018 में हुई थी. 28 अक्टूबर 2018 को मुखबिर की सूचना पर एसओजी टीम ने आर्या कॉलेज कूकस जयपुर के बाहर परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों के फोन की जांच की गई. 

Advertisement

कुल 19 आरोपी हो चुके गिरफ्तार

जिसमें पता चला कि परीक्षा से पहले रात में ही अभ्यर्थी ओमवीर व राधेश्याम के मोबाइल फोन में इस परीक्षा के पेपर की उत्तर कुंजी प्राप्त हो चुकी थी. इसके बाद पुलिस थाना एसओजी ने अक्टूबर 2018 में मामला दर्ज किया था. जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में पेपर लीक करने वाले सरगना, बिचौलिए व जेल प्रहरियों सहित अब तक कुल 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका हैं.

यह भी पढे़ं-  Paper Leak Case: कांग्रेस नेता से पेपर खरीदने वाला कॉन्स्टेबल गिरफ्तार, पालनपुर असिस्टेंट स्टेशन मास्टर पर भी शिकंजा