Rajasthan Patwari Bharti Final Result Cut Off 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने नए साल से ठीक पहले प्रदेश के युवाओं को बड़ी सौगात दी है. लंबे समय से पटवारी भर्ती परीक्षा के फाइनल परिणाम का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार अब खत्म हो गया है. बोर्ड ने परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है, जिसके साथ ही 3705 पदों पर पटवारियों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. यह परीक्षा 17 अगस्त 2025 को आयोजित की गई थी, जिसमें प्रदेशभर से लाखों अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था.
फाइनल मेरिट जारी
परीक्षा के बाद 3 दिसंबर 2025 को प्रोविजनल रिजल्ट जारी किया गया था और चयनित अभ्यर्थियों को 8 से 15 दिसंबर तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया था. इस प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, आरक्षण संबंधित दस्तावेज और अन्य जरूरी कागजातों की जांच की गई. सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद अब बोर्ड ने फाइनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी है.
3705 अभ्यर्थियों का पटवारी के पद पर चयन
इसके अनुसार, 3705 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है, जिन्हें जल्द ही राज्य के विभिन्न जिलों में पटवारी पद पर नियुक्त किया जाएगा. अंतिम परिणाम जारी होने से अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है. साथ ही, लंबे समय से रिक्त पड़े पद भरने से प्रदेश की राजस्व और भूमि रिकॉर्ड व्यवस्था को मजबूती मिलने की उम्मीद है. इससे ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में राजस्व संबंधी कार्यों और जनसेवा में तेजी आने की संभावना जताई जा रही है.
बोर्ड ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से अपना रिजल्ट और आगे की प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी जांचते रहें. चयनित उम्मीदवारों को जल्द ही नियुक्ति संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे.
अलग-अलग कैटेगरी की कटऑफ
फाइनल कटऑफ अंक (Final Cut-off Marks):
- सामान्य (General): 253.45
- सामान्य ईडब्ल्यूएस (EWS): 247.28
- ओबीसी (OBC): 250.09
- एससी (SC): 233.69
- एसटी (ST): 230.95
यह भी पढे़ं-
नए साल पर राजस्थान में IAS-IPS, IFS अफसरों को तोहफा, कई को मिला प्रमोशन तो कई का ट्रांसफर
कैब कैंसिल पर पेनल्टी, पैसेंजर का बीमा... राजस्थान में OLA, Uber-Rapido पर सरकार का बड़ा फैसला