Rajasthan: मंदिर तोड़ने की अफवाह में भड़के लोग, सरपंच और ग्रामीणों में जंग; चले लाठी-डंडे 

Rajasthan: कोटपूतली में चौपाल के पास दो मंद‍िरों को तोड़ने की अफवाह फैलने से लोग भड़क गए. दो पक्षों में लाठी-डंडे चले. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan: कोटपूतली बहरोड क्षेत्र के ग‍िगलाना गांव में सरपंच और दूसरे पक्ष में व‍िवाद हो गया. दो पक्षों में जमकरी मारपीट हुई. झगड़े में आधा दर्जन से अधिक महिलाएं और पुरुष घायल हो गए हैं. हालांकि पुलिस की तरफ से ऐसी अफवाहों का खंडन किया गया हैं. यह घटना सामुदायिक भवन के निर्माण के दौरान सार्वजनिक चौपाल के पास हुई. 

दो पक्षों में आमने-सामने लड़ाई 

एएसपी शालिनी राज ने बताया कि ग्राम पंचायत  सामुदायिक भवन का निर्माण करा रहा था, जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में आमने-सामने की लड़ाई शुरू हो गई. सरपंच के प्रतिनिधि योगेश चौहान ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी इकट्ठा करके जांच शुरू की. 

घायलों का अस्‍पताल में चल रहा इलाज 

ग्रामीणों के अनुसार, "यह घटना रविवार दोपहर को हुई, जब गांव के लोग चौपाल पर बैठे थे. अचानक, दोनों पक्ष लाठी-डंडों के साथ वहां पहुंच गए, और मारपीट शुरू हो गई. हिंसा में घायल लोगों को मांडण अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.  दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस थाने में मारपीट का मामला दर्ज कराया है.

सरपंच पक्ष के 8-9 लोगों के ख‍िलाफ दी तहरीर  

सरपंच प्रतिनिधि योगेश चौहान ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाया है कि आधा दर्जन लोगों ने उनके और उनके परिजनों के साथ मारपीट की है. ग्रामीण पक्ष से शीला देवी ने सरपंच पक्ष के 8-9 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया है और जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

पुल‍िस ने 3 लोगों को ह‍िरासत में ल‍िया 

एएसपी शालिनी राज ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों पर कार्रवाई कर रही है.  फिलहाल 3 लोगों को हिरासत में लिया गया हैं. हरोड़ विधायक डॉ जसवंत यादव ने गांव गिगलाना में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए विधायक कोटे से 10 लाख रुपए की राशि जारी की है. 

यह भी पढ़ें: श्रीगंगानगर में कोहरे के चलते रोडवेज बस और बोलेरो में भीषण भिड़ंत; तीन की मौत