विज्ञापन

Rajasthan: श्रीगंगानगर में कोहरे के चलते रोडवेज बस और बोलेरो में भीषण भिड़ंत; तीन की मौत

Rajasthan News: श्रीगंगानगर पदमपुर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसमें एक महिला और दो पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई.

रोडवेज बस और बोलेरो में भीषण भिड़ंत

Sri Ganganagar Road Accident: राजस्थान में लगातार पड़ रहे कोहरे का कहर सोमवार को श्रीगंगानगर जिले में देखने को मिला. श्रीगंगानगर पदमपुर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसमें एक महिला और दो पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. साथ ही मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.

रोडवेज बस और बोलेरो गाड़ी में हुई भीषण टक्कर

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. घटना में घायल हुए दो लोगों को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि हादसा कल यानी रविवार सुबह करीब 9:00 बजे श्रीगंगानगर पदमपुर रोड पर सीसी हेड के पास हुआ. रोडवेज बस और बोलेरो गाड़ी में आमने-सामने की टक्कर हो गई. रोडवेज बस अनियंत्रित होकर खेतों में जा घुसी। हादसा इतना भयानक था कि बोलेरो के आगे के परखच्चे उड़ गए.

 लोगों की मदद से घायलों को कार से निकाला बाहर

पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पदमपुर थानाधिकारी सुरेन्द्र राणा मौके पर पहुंचे. उन्होंने आसपास के लोगों की मदद से वाहन में सवार लोगों को बाहर निकाला तथा तीनों मृतकों के शवों को पदमपुर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. साथ ही हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें श्रीगंगानगर के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

घटना के बाद बस चालक मौके से फरार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा होते ही रोडवेज बस का चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस रोडवेज बस चालक की तलाश कर रही है. 

पंजाब में जा रहे थे कार सवार 

मिली जानकारी के अनुसार वाहन में सवार लोग एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं. वे पंजाब में किसी रिश्तेदार की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त करने जा रहे थे.इसी दौरान यह हादसा हुआ और हादसे में बादल सिंह, गुरुचरण सिंह की मौत हो गई. वहीं महिला स्वर्णजीत की मौके पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: HMPV संक्रमित राजस्थान का इकलौता मरीज हुआ ठीक, डूंगरपुर में स्वास्थ्य विभाग के सर्वे में 230 में से 6 लोग मिले बीमार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close