HMPV in Rajasthan: चीन के नए वायरस HMPV (ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस) से भारत में भी चिंता की लहर दौड़ पड़ी है. इस बीमारी ने चीन में कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है, भारत में भी इसके मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्यों की सरकार भी विशेष सतर्क हो गई हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग और मेडिकल टीम की ओर से अभी तक सामने आए सभी बयानों में इस बीमारी से पैनिक नहीं होने की बात गई है. बताया जा रहा है कि यह कोई नया वायरस नहीं है. इधर बीते दिनों राजस्थान के एक दो माह के बच्चे के एचएमपीवी संक्रमित होने की बात सामने आते ही लोग डर गए, लेकिन अब राहत की खबर सामने आई है.
राजस्थान के डूंगरपुर जिले का रहने वाला HMPV संक्रमित राजस्थान का इकलौता मरीज अब ठीक हो चुका है. गुजरात में चले इलाज के बाद दो महीने के इस बच्चे को डॉक्टर ने फिट बताते हुए हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया है. इससे राजस्थान सहित डूंगरपुर जिले के स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.
कोई नया मरीज नहीं मिलने से सर्वे टीम ने ली राहत की सांस
दूसरी ओर प्रदेश के इस इकलौते एचएमपीवी संक्रमित मरीज के मिलने के बाद डूंगरपुर जिले के साबला पंचायत समिति के रीछा गांव में मेडिकल टीम ने ऐहतियातन पूरे गांव का मेडिकल सर्वे किया. जिसमें किसी भी रोगी में इस वायरस से जुडे कोई लक्षण नहीं मिले. जिससे जांच टीम ने राहत की सांस ली है.
राजस्थान का पहला मरीज डूंगरपुर का बच्चा मिला था
मालूम हो डूंगरपुर जिले के रीछा गांव का 2 महीने का बच्चा गुजरात के ऑरेंज चिल्ड्रन अस्पताल में HMPV वायरस से संक्रमित मिला था. ये देश में तीसरा संक्रमित केस मिला था. HMPV वायरस कोरोना जैसा चीनी वायरस है. 2 महीने के बच्चे को सर्दी जुकाम, खांसी और बुखार की शिकायत होने पर परिवार के लोग उसे 24 दिसंबर को अस्पताल लेकर गए थे. जहा जांच में HMPV वायरस की पुष्टि हुई थी.
डूंगरपुर के रीछा गांव में स्वास्थ्य विभाग का सर्वे
डूंगरपुर के बच्चे में वायरस की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया. स्वास्थ्य विभाग ने रीछा गांव में घर घर सर्वे शुरू कर दिया. सीएमएचओ डॉ अलंकार गुप्ता ने बताया कि 12 दिनों से गुजरात के अस्पताल में भर्ती बच्चा ठीक होने के बाद आज मंगलवार को घर लौट आए है. परिवार के लोग उसे मामा के घर भीलुड़ा गांव लेकर गए है. बच्चे का स्वास्थ्य अभी ठीक है.
50 घरों के 230 लोगों की जांच, 6 सर्दी-जुकाम से ग्रसित मिले
सीएमएचओ डॉ अलंकार गुप्ता ने बताया कि इस बच्चे में बीमारी की पुष्टि के बाद ऐहतियातन रीछा गांव में 50 घरों की सर्वे की गई. जिसमें 230 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई. इसमें 6 लोग सर्दी, जुकाम के फ्लू से ग्रसित मिले. जिन्हें दवाइयां दी गई है. वायरस को लेकर सभी स्वास्थ्य सेंटर को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए है.
यह भी पढ़ें - भारत में भी फैल रहा चीनी वायरस! HMPV के अब तक 7 मामले; जानिए इससे बचने के उपाय