Today Weather in Rajasthan: राजस्थान में सर्दी के तेवर अब तीखे होने लगे हैं. उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं ने मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ा दी है. सुबह और शाम जहां कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है, वहीं प्रदेश के उत्तरी और पूर्वी हिस्से घने कोहरे की चपेट में हैं. मौसम विभाग (IMD) ने आगामी 24 घंटों के लिए कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
विजिबिलिटी हुई कम
बीते 24 घंटों में जैसलमेर, बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में घना कोहरा छाया रहा.कोहरे के कारण विजिबिलिटी इतनी कम हो गई कि सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम गई. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, 24 दिसंबर को भी राज्य के कुछ हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं.
माउंट आबू सबसे ठंडा
प्रदेश में फिलहाल सबसे कम तापमान हिल स्टेशन माउंट आबू में 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा अधिकतम तापमान जोधपुर में 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
अन्य प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान
इसके अलावा अन्य प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान इस प्रकार रहा जिसमें चित्तौड़गढ़ में 8.2 डिग्री, सीकर के फतेहपुर में 8.6 डिग्री, पिलानी और अलवर में 8.8 डिग्री, सिरोही में 9.1 डिग्री तथा जयपुर में 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
जयपुर में बढ़ेगी ठिठुरन
हालांकि राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान फिलहाल 14.8 डिग्री है, लेकिन बीती रात से चल रही सर्द हवाओं ने मौसम बदल दिया है. अनुमान है कि बुधवार ( 24 दिसंबर) रात तक जयपुर का पारा 8 डिग्री तक गिर सकता है.
येलो अलर्ट और मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने उत्तरी और पूर्वी राजस्थान के जिलों अलवर, भरतपुर, करौली, धौलपुर, दौसा, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में घने कोहरे की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन तापमान में 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है.
सर्दी के साथ जहरीली हुई हवा
वही एक तरफ ठंड बढ़ रही है, तो दूसरी तरफ प्रदेश में लगातार प्रदूषण का स्तर (AQI) भी खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया है. विशेषकर पश्चिमी राजस्थान के जिलों में स्थिति चिंताजनक है. इसके तहत भिवाड़ी में AQI 323 बेहद गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया. इसके अलावा नागौर में 310,जैसलमेर 307, बीकानेर/कोटा/जोधपुर में भी AQI 200 के पार बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: अलवर में ACB की कार्रवाई, आयकर विभाग के कर्मचारी को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा