एसीबी चौकी भिवाडी ने मंगलवार को आयकर विभाग भिवाडी जिला खैरथल तिजारा में संविदा पर लगे डाटा एंट्री ऑपरेटर सुभाष चंद उर्फ सोनू को पुराना पैनकार्ड बंद करवाने की एवज में 4000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. एसीबी आरोपी से पूछताछ कर रही है.
5 हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप
एसीबी चौकी भिवाडी को 19 दिसंबर को एक शिकायत मिली कि परिवादी के 2 पेन कार्ड हैं. अपने पुराने पैन कार्ड को बन्द करवाने के लिए आयकर विभाग भिवाडी में प्रार्थना पत्र दिया था. आरोप लगाया कि कर्मचारी सुभाष चन्द उर्फ सोनू डाटा एन्ट्री ऑपरेटर ने परिवादी का पुराना पैनकार्ड बन्द करने के लिए 5000 रुपये की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है. शिकायत का सत्यापन कराया तो सही पाई गई.
एसीबी ने रंगे हाथें सोनू को पकड़ा
एसीबी चौकी भिवाडी के प्रभारी परमेश्वर लाल उप अधीक्षक पुलिस टीएलओ ने मंगलवार को ट्रैप करते हुए आरोपी सुभाष चन्द उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया. वह परिवादी से 4000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. एसीबी ने मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: प्रचार खर्च की लिमिट.. कितनी गाड़ी की परमिशन? राजस्थान में पंचायत-निकाय चुनाव पर आई अधिसूचना