तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 96 किलो डोडा चूरा के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

राजस्थान पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए 4 तस्करों को 96 किलो डोडा चूरा के साथ गिरफ्तार किया है.

Advertisement
Read Time: 2 mins
पकड़े गए आरोपियों की तस्वीर

Rajasthan News: राजस्थान में ड्रग्स तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में झालावाड़ जिले की कामखेड़ा थाना पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 96 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना स्तर पर टीम गठित कर मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चल रहा है. 

विशेष अभियान के तहत थाना कामखेडा पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए 4 तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 96 किलों 410 ग्राम अफीम डोडा जब्त करने में बड़ी सफलता हासिल की है.

तलाशी के दौरान हुआ खुलासा

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्रवाई और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी और ऐरिया डोमीनेशन के सम्बध में दबिश और चेकिंग के दौरान चाचोरनी रोड पर तालाब के पास कुछ सदिंग्ध व्यक्ति नजर आए. जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से 96 किलों 410 ग्राम अफीम डोडा चूरा बरामद हुआय

चार तस्कर हुए गिरफ्तार

पुलिस ने डोडा चूरा तस्करी के आरोप में जगदीश पुत्र कन्हैयालाल जाति बैरवा उम्र 35 साल निवासी चाचोरनी थाना कामखेडा जिला झालावाड, मांगीलाल पुत्र देवीशंकर जाति बैरवा उम्र 23 साल निवासी चाचोरनी थाना कामखेडा जिला झालावाड, ओमप्रकाश पुत्र मन्नालाल जाति मेहर उम्र 45 साल निवासी चाचोरनी थाना कामखेडा जिला झालावाड और कन्हैयालाल पुत्र मन्ना लाल जाति मेहर उम्र 60 साल निवासी चाचोरनी थाना कामखेडा जिला झालावाड को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- किडनी कांड में डॉक्टर की लापरवाही का एक और खुलासा, शुरू से ही दांव पर लगी थी मरीज की जान

Topics mentioned in this article