राजस्थान: शादी की दावत, 150 Kg गौमांस... दूल्हा बनने से पहले पिता के साथ जेल पहुंचा युवक

सीकरी पुलिस के साथ मिलकर गांव उड़की के जंगलों में रात 12 बजे दबिश दी, जहां पुलिस की लाइट को देखकर गौकसी करने वाले लोग भागकर छिप गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान के डीग जिले में एक युवक दूल्हा बनने से पहले जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गया. पुलिस ने युवक को 150 किलो गौमांस के साथ गिरफ्तार किया है. युवक के अलावा पुलिस ने उसके पिता समेत दो और लोगों को पकड़ा है. जिस युवक की शादी होनी थी, उसके परिवार के अन्य लोग पुलिस की कार्रवाई के डर से घर छोड़कर फरार हो गए हैं. गौ तस्करी में और कितने लोग शामिल हैं, पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

150 किलो गौमांस के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

पुलिस ने ऑपरेशन नंदी प्रहार के तहत तीन लोगों को 150 किलो गौमांस के साथ गिरफ्तार किया है. साथ में ट्रैक्टर-ट्रॉली को  भी जब्त किया है. DST इंचार्ज सुलतान सिंह ने बताया कि जानकारी मिली कि आस मोहम्मद अपने लड़के मौसम की शादी में लोगों को दावत देने के लिए उड़की के जंगलों में गौमांस काटकर ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर ला रहा है.

रात 12 बजे पुलिस ने दी दबिश

जिसकी सूचना पर सीकरी पुलिस के साथ मिलकर गांव उड़की के जंगलों में रात 12 बजे दबिश दी, जहां पुलिस की लाइट को देखकर गौकसी करने वाले लोग भागकर छिप गए. रात के अंधेरे में घंटों सर्च ऑपरेशन चलाकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों में वह युवक मौसम भी शामिल है. जिसकी शादी की दावत में यह मांस ले जाया जा रहा था. उसे और उसके पिता आस मोहम्मद को मौके से 150 किलो गो मांस के साथ गिरफ्तार किया गया है. 

इसके अलावा मौके से एक ट्रैक्टर-ट्राली को भी जब्त किया गया है. जिसके द्वारा गोमांस को गांव उड़की पहुंचाया जा रहा था. पुलिस ने मामला दर्ज करे आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि टीम लगातार मेवात क्षेत्र और डीग जिले के कोने-कोने में तस्करों को पकड़ने के लिए सक्रिय रहती है. हमारी टीम उन इलाकों और रास्तों पर गस्त करती है जिन जगहों से गो तस्करों का निकलना रहता है. 

Advertisement

यह भी पढे़ं-

दिवाली से पहले कोटपूतली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का इनामी बदमाश गिरफ्तार

Rajasthan: पत्नी के अवैध संबंध से नाराज पति, धारदार हथियार से रेत डाला था प्रेमी का गला; मिली उम्रकैद