
Lawrence Bishnoi Gang News: प्रदेश में दिवाली का त्योहार नजदीक है. ऐसे में जनता की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने कम सी हुई है. इसी को लेकर कोटपूतली-बहरोड़ पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर कार्रवाई की है. डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम (DST) और पनियाला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया गया है. यह बदमाश 25 हजार रुपए का इनामी था और उस पर कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.पुलिस ने कार्रवाई के दौरान आरोपी के पास से भारी मात्रा में एक दर्जन (12) देशी और विदेशी अवैध हथियार बरामद किए हैं
हथियारों का जखीरा और वाहन जब्त
डीएसटी टीम और पनियाला पुलिस की संयुक्त टीम को इस इनामी बदमाश के बारे में सटीक सूचना मिली थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही उस बोलेरो गाड़ी को भी जब्त कर लिया है, जिसे वह अपनी आपराधिक गतिविधियों के दौरान इस्तेमाल करता था.
लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर हैरी ने जयपुर कारोबारी को धमकाया
बता दें कि पिछले डेढ साल में राजस्थान पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 150 से ज्यादा गुर्गों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा.हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कुख्यात गैंगस्टर हैरी बॉक्सर ने जयपुर के एक कारोबारी को धमकी दी है. धमकी देते हुए रंगदारी की मांग की है. इस हिसाब से यह गिरफ्तारी पुलिस के लिए इस केस में कुछ काम की सबित हो सकती है
खबर विस्तार की जा रही है...
यह भी पढ़ें:Rajasthan: पत्नी के अवैध संबंध से नाराज पति, धारदार हथियार से रेत डाला था प्रेमी का गला; मिली उम्रकैद