राजस्थान पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, हथियार तस्कर का सरगना गिरफ्तार, एक अन्य साथी को भी दबोचा

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हथियार तस्कर नारायण सिंह एवं उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों के कब्जे से एक-एक देसी तमंचा समेत जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान पुलिस

Arms Smuggling: मनिया थाना पुलिस को सोमवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हथियार तस्कर नारायण सिंह एवं उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है. नारायण सिंह पर 20000 हजार का इनाम घोषित था. दोनों आरोपियों से हथियार बरामद कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.

सूचना पर कार्रवाई के लिए गई पुलिस की टीम

पुलिस ने बताया कि आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश एवं धौलपुर पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा के निर्देश में अवैध गतिविधि एवं हथियार तस्करी की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. विशेष अभियान में पुलिस कार्रवाई करके अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है. 

पुलिस ने आगे कहा कि सोमवार शाम को स्थानीय मनिया थाना पुलिस को जरिए मुखबिर गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक हथियार तस्कर थाना इलाके में खेरली रपट के पास हथियार बेचने की फिराक में घूम रहा है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस की एक टीम का गठन कर मौके पर कार्रवाई करने के लिए भेजा गया. 

दो तमंचा मसेत जिंदा कारतूस बरामद

पुलिस टीम ने खेरली रपट पहुंचकर सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर हथियार तस्कर 48 वर्षीय नारायण सिंह पुत्र बाबूलाल निवासी ढोंडी का पुरा एवं साथी आरोपी 45 वर्षीय मोहर सिंह पुत्र कन्हैया लाल निवासी ढोंडी का पुरा को दबोच लिया. दोनों आरोपियों के कब्जे से एक-एक देसी तमंचा समेत जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.

Advertisement

हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. अनुसंधान में हथियार तस्करी के बड़े मामले खुल सकते हैं. हथियार तस्कर पर पुलिस अधीक्षक धौलपुर द्वारा ₹20000 का इनाम भी घोषित किया हुआ था.

17 मार्च को पुलिस ने मारा था छापा

थाना प्रभारी देवेश कुमार ने बताया 17 मार्च 2024 को मनिया थाना पुलिस हथियार तस्कर नारायण सिंह की झोपड़ी में संचालित हो रही हथियार बनाने की फैक्ट्री पर पुलिस छापा मारने गई थी. उस समय पर पुलिस ने फैक्ट्री से भारी तादाद में हथियारो का जखीरा बरामद किया था. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने हथियार तस्कर इंद्रपाल और नरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर तत्कालीन समय पर जेल भेजा था, लेकिन मुख्य हथियार तस्कर नारायण सिंह पुलिस को चकमा देकर खेतों में फरार हो गया था. 

Advertisement

आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी, लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था. थाना प्रभारी ने बताया सोमवार शाम को मुखबिर द्वारा दी गई सटीक सूचना पर आरोपी को दबोच लिया है. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है.

Topics mentioned in this article