Rajasthan: अलवर में पुलिस की टीम पर हमला, लूट के आरोपी को दबोचने गए जवानों से भिड़ गए परिजन

Alwar News: इसी साल को 3.88 लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया था. केस में नामजद तिलक जाट को पकड़ने के लिए पुलिस उसके घर पहुंची थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Attack on police in alwar: अलवर में लूट के मामले में तफ्तीश करने गई मालाखेड़ा पुलिस पर आरोपी के परिजनों ने हमला कर दिया. हमले में पुलिसकर्मी को चोट भी आई और घर की महिलाएं भी चोटिल हुईं. झगड़े में घायल तीन महिलाओं का इलाज अस्पताल में जारी है. इस दौरान एएसआई दयाराम के जख्मी होने के साथ ही एक अन्य पुलिसकर्मी की वर्दी फट गई. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ मारपीट की और दो लाख रुपए की रिश्वत मांगी. दूसरी ओर, पुलिस ने भी परिवारजन पर राजकार्य में बाधा डालने और हमला करने का मामला दर्ज किया है.

3.88 लाख रुपए की लूट का है मामला

पुलिस ने बताया कि इसी साल 22 जून को कस्बे के हल्दीना बाईपास पर 3.88 लाख का बैग छीनकर कार से 4 लुटेरे फरार हो गए थे. ढाकपुरी निवासी तिलक जाट पुत्र रामगोपाल और उसके 3 साथियों ने अपनी कार बेचने के बहाने हंसराज मीणा को कस्बे के हल्दीना बाईपास पर बुलाया. हंसराज से 3.88 लाख रुपए का बैग छीनकर फरार हो गए, जिसकी रिपोर्ट पीड़ित ने मालाखेड़ा थाने में दर्ज कराई.

पुलिस और परिजनों में हुई झड़प

सूचना के आधार पर पुलिस कल (12 अक्टूबर) करीब 5 बजे आरोपी तिलक जाट को पकड़ने के लिए उसके घर पहुंची. इसी दौरान परिजनों के साथ मिलकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया. आरोपी की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस और परिजनों के बीच जमकर झड़प हुई. हालांकि पुलिस ने मुल्जिम तिलक जाट को गिरफ्तार कर लिया, जबकि फरार चल रहे बाकी 3 अपराधियों की तलाश जारी है.

यह भी पढ़ेंः फेस्टिवल सीजन में जयपुर से शुरू हुई स्पेशल ट्रेन, यात्री भार बढ़ने के चलते रेलवे ने लिया फैसला

Advertisement