Rajasthan: "अगले जन्म में भी पुलिस बनना चाहता हूं", विदाई समारोह में रवि मेहरड़ा ने कही ये बात

Rajasthan Police: रवि प्रकाश ने अपने संबोधन में अपने कार्यकाल के दौरान रहे विभिन्न पदों पर रहते हुए पुलिसिंग सीखने की बात कही. साथ ही तकनीक के साथ खुद को अपडेट रखने की अपील की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

IPS Ravi Prakash Meharda retired: राजस्थान पुलिस के कार्यवाहक डीजीपी रवि प्रकाश मेहरड़ा आज (30 जून) रिटायर्ड हो गए. इस दौरान राजस्थान पुलिस अकादमी विदाई समारोह रखा गया. रवि प्रकाश मेहरा को फेयरवेल परेड के माध्यम से सलामी दी गई. विदाई समारोह में राजस्थान पुलिस के आला अधिकारी और विभिन्न बटालियन के जवानों के द्वारा परेड के माध्यम से सलामी दी गई. इस दौरान रवि प्रकाश ने अपने संबोधन में अपने कार्यकाल के दौरान रहे विभिन्न पदों पर रहते हुए पुलिसिंग सीखने की बात कही और साथ ही तकनीक के साथ खुद को अपडेट रखने की अपील की है.

मैंने जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं- मेहरड़ा 

विदाई समारोह के दौरान रवि प्रकाश ने कहा, "आरपीए भारत में सबसे सर्वश्रेष्ठ अकादमियों में से एक है. राजस्थान पुलिस का अपना इतिहास रहा है. 35 साल तक पुलिस सेवा में रहने के बाद सेवानिवृत होने का सौभाग्य मिला है. श्रीगंगानगर और कोटा की पोस्टिंग के दौरान पता चला कि जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. हमारा जीवन एक गुलदस्ता है, जिसमें कांटे भी होते हैं और फूल भी होते हैं. पुलिस में जिस भी पद पर रहे हैं, उसमें लोगों का सहयोग करते रहे हैं."

Advertisement

उन्होंने कहा कि यदि कोई मुझे अगले जन्म के बारे में पूछे तो मैं यही कहूंगा कि पुलिस बनकर दुनिया में भेजा जाए. एक परिवार के साथ-साथ पूरी दुनिया है. वर्दी के सम्मान में जो आपसे सहयोग हो पाए, वह सहयोग कीजिए. राजस्थान पुलिस का कार्य काफी अच्छा रहा है.

Advertisement

"टेक्नोलॉजी के साथ खुद को अपडेट करें"

बढ़ते साइबर क्राइम को लेकर डॉ. रवि प्रकाश मेहराड़ा ने कहा, "टेक्नोलॉजी काफी ज्यादा आगे बढ़ गई है. हमें भी अपने आप को टेक्नोलॉजी के साथ-साथ अपडेट करना होगा. यदि ऐसा नहीं किया गया तो हम पीछे रह जाएंगे, राजस्थान पुलिस का यह इतिहास रहा है कि जब भी कोई चुनौती आई है उसे पूरा किया है."

Advertisement

यह भी पढ़ेंः किरोड़ीलाल मीणा की चेतावनी- डोटासरा के परिजनों की कैसे सरकारी नौकरी लगी, ज्यादा बोले तो कागज निकाल दूंगा