Rajasthan Police Lathi-Charge: राजस्थान के भीलवाड़ा में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, जानें क्या है पूरा मामला?

Police Lathi Charge on Farmers in Bhilwara: भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट में सब्जियां रखकर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. जिसके बाद वहां भड़दड़ मच गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट में किसानों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में गुरुवार को भारी ट्रैफिक जाम के कारण सब्जी मंडी बंद रही, जिससे किसान नाराज हो गए और प्रदर्शन करने के लिए सब्जियां लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गए. इस दौरान जमकर नारेबाजी हुई, और प्रशासन ने मंडी बंद करने को लेकर सवाल पूछे गए. देखते ही देखते किसानों का प्रदर्शन उग्र होने लगा. किसान सब्जी गाड़ियों से सब्जियां निकानकर कलेक्ट्रेट में रखने लगे. ये नजारा देख पुलिस ने स्थिति को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया, और किसानों को वहां से खदेड़ दिया.

Advertisement

अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी

दरअसल, भीलवाड़ा शहर के अजमेर तिराहे पर लगने वाली अस्थाई सब्जी मंडी को हटाने के लिए आज एसडीएम आह्वाद निवर्ति सोमनाथ (आईएएस) के नेतृत्व में जाप्ता पहुंचा. वहां जमा लोगों को हटाने के लिए समझाइस की जा रही थी कि इस बीच वहां से कुछ किसान अपने वाहनों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच गए. किसान दुर्गेश खटीक ने कहा कि प्रशासन ने बिना सूचना दिए आज अचानक मंडी में कामकाज करने से रोका. कलेक्ट्रेट पर हमने धरना दिया. पुलिस ने बल प्रयोग कर कर हमको वहां से भागने का प्रयास किया. लाठीचार्ज में तीन लोग घायल हो गए. आज जो हमारी सब्जी का नुकसान हुआ, उसके लिए पूरा तरह से प्रशासन जिम्मेदार है. हमारी मंडी नहीं हटाने की मांग है. इस मांग प्रशासन ने नहीं मानी तो हम अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे.

Advertisement

मंडी प्रशासन से बात करेंगे एसडीएम

वहीं एसडीएम आह्वाद निवर्ति सोमनाथ (आईएएस) का कहना है कि आए दिन मंडी में जाम लगता है. इसी को देखते हुए कोई बड़ी घटना नहीं हो, इसलिए कृषि मंडी में इन सब्जी विक्रेताओं को शिफ्ट करने की योजना अमल में लाई जा रही है. एक-दो दिन में सब नॉर्मल हो जाएगा. किसान अपना टैक्स का कोई इशू बता रहे हैं. इसके लिए भी मंडी प्रशासन से बात करके इसे भी सॉल्व कर लिया जाएगा.

Advertisement