Rajasthan: अपराधियों से मिलीभगत करने वाले पुलिसकर्मियों की खैर नहीं, बस एक मैसेज पर ही हो जाएगी सख्त कार्रवाई

Rajasthan Police: जनता को सीधे पुलिस व्यवस्था की निगरानी में भागीदार बनाने की दिशा में इसे बड़ा कदम बताया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान में अपराधियों से मिलीभगत करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सीधी कार्रवाई होगी. राजस्थान पुलिस ने इसके लिए विशेष व्हाट्सएप नंबर और ईमेल आईडी जारी किए हैं. इसके जरिए अपराधियों से मिलीभगत या लिप्तता की शिकायतें सीधे प्राप्त होगी. कोई भी नागरिक गोपनीय रूप से पुलिसकर्मियों या अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकता है. पुलिस मुख्यालय का उद्देश्य है कि विभाग के भीतर पारदर्शिता लाई जाए और भ्रष्टाचार या अपराधियों से सांठगांठ के मामलों पर त्वरित कार्रवाई हो सके. पुलिस महानिदेशक ने सभी जिलों को निर्देश दिए हैं कि प्राप्त शिकायतों पर त्वरित रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय को भेजी जाए.

जिला और रेंज स्तर पर होगी विशेष मॉनिटरिंग

पुलिस विभाग ने निर्देश जारी किए हैं कि प्रत्येक जिला और रेंज स्तर पर एक अधिकृत अधिकारी इन शिकायतों की मॉनिटरिंग करेगा. नागरिक संबंधित जिला या रेंज के व्हाट्सएप नंबर पर वीडियो, ऑडियो या लिखित साक्ष्य के साथ शिकायत भेज सकते हैं.

साथ ही, ईमेल के माध्यम से भी विस्तृत जानकारी साझा की जा सकती है. शिकायतों की जांच प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी और दोषी पाए जाने पर संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

'पुलिस पारदर्शिता मिशन' के तौर पर पहल

राजस्थान पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि शिकायतकर्ता की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी, ताकि कोई भी व्यक्ति भयमुक्त होकर भ्रष्टाचार या गलत कार्यों के खिलाफ आवाज उठा सके. इस पहल को “पुलिस पारदर्शिता मिशन” के रूप में देखा जा रहा है, जिसका उद्देश्य जनता और पुलिस के बीच विश्वास को मजबूत करना है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः RCA के विवाद में फंस गए खिलाड़ी, रणजी ट्रॉफी के लिए 2 टीमों का ऐलान, कंफ्यूजन- टूर्नामेंट में कौन खेलेगा?

बीसलपुर पाइप लाइन फूटी, अजमेर समेत 5 शहरों में 19 करोड़ लीटर पानी की सप्लाई हुई ठप