Water Crisis in Ajmer: अजमेर समेत राजस्थान के 5 जिलों में जल संकट गहरा गया है. जिसके चलते 19 करोड़ लीटर पानी की सप्लाई अचानक ठप हो गई है. बीती रात जिले के सरवाड़ अस्पताल के पास बीसलपुर जल परियोजना की मुख्य पाइपलाइन रात 2 बजे अचानक फट गई. जिसके चलते अजमेर समेत 5 जिलों में जल संकट अचानक गहरा गया है.
दो दिन तक पानी की सप्लाई रह सकती है बाधित
मरम्मत कार्य शुरू, शाम तक पूरा होने की उम्मीद
जल संसाधन विभाग की बीसलपुर परियोजना के अधिशासी अभियंता विनोद यादव ने बताया कि क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की सूचना मिलते ही मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया. विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लीकेज वाले स्थान की खुदाई कर पाइप बदलने का काम शुरू कर किया. उम्मीद है कि शाम तक मरम्मत कार्य पूरा हो जाएगा, जिसके बाद पानी की पंपिंग फिर से शुरू हो सकेगी. हालांकि, विभाग का कहना है कि पाइपलाइन की मरम्मत और व्यवस्था सामान्य होने में 2-3 दिन लग सकते हैं.
अजमेर सहित आसपास के इलाकों में जलापूर्ति रहेगी प्रभावित
बीसलपुर से पंपिंग बंद होने से अजमेर शहर को मिलने वाली 150 एमएलडी की दैनिक जलापूर्ति में भारी कमी आई है. दूसरी सीमेंट पाइपलाइन से अब केवल 55 एमएलडी पानी ही उपलब्ध होगा, जिससे शहर में जल संकट पैदा हो गया है. जलदाय विभाग ने नागरिकों से पानी बचाने की अपील की है. अधिकारियों का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है और मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद धीरे-धीरे आपूर्ति सामान्य हो जाएगी.
अजमेर पर दोहरी मार पानी के बाद अब बिजली संकट भी
बीसलपुर पाइपलाइन फूटने से अजमेर में दो दिन का पानी संकट गहरा गया है, वहीं दूसरी तरफ शहरवासियों को बिजली कटौती का भी सामना करना पड़ेगा। टाटा पावर अजमेर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (TPADL) के अनुसार, 6 नवंबर 2025 को तकनीकी कारणों से शहर के कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.
इन क्षेत्रों में रहेगा बिजली संकट
D3 फीडर से जुड़े अरिहंत कॉलोनी, पुष्कर रोड; D5 फीडर के भगत सिंह पार्क, अर्बन हाट; SN फीडर के जयपुर रोड, सेंट्रल जेल और D1 फीडर के दीप दर्शन कॉलोनी जैसे प्रमुख क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी. अधिकांश कटौती सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगी, जिससे अजमेर के निवासियों की परेशानी बढ़ गई.
यह भी पढ़ें; अंता उपचुनाव 2025 में सबसे पहले बुजुर्गों ने डाला वोट, मतदान पेटी के साथ हर दरवाजे पहुंचे अधिकारी